क्योंकि सास भी कभी बहू थी…के पूरे हुए 20 साल, एकता कपूर ने किया ये इमोशनल पोस्ट

क्योंकि सास भी कभी बहू थी…ये वो सीरियल है जिसने डेली सोप को एक नई पहचान दी थी। भारत में टीवी की दुनिया को बदलकर रख देने वाले इस शो ने एकता कपूर को छोटे पर्दे की क्वीन बना दिया था। आज इस शो को पूरे 20 साल हो चुके हैं। तो जाहिर है कि इस सीरियल से जुड़े सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स को शो से ख़ास लगाव भी है। खासतौर पर एकता कपूर क्योंकि सास भी कभी बहू थी..सीरियल से दिल से जुड़ी हुई हैं। शो के 20 साल पूरे होने पर स्मृति ईरानी, हितेन तेजवानी और शो प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इमोशनल पोस्ट करके शो को याद किया है।


स्मृति ईरानी का पोस्ट-

सीरियल मे तुलसी बहु का किरदार निभाने स्मृति ईरानी अब केंद्रीय मेंत्री हैं। सीरियल के 20 साल पूरे होने पर स्मृति ईरानी(Smriti Irani) ने भी पुरानी यादों का पिटारा खोला और पहला सीन याद करते हुए बताया कि वो कितनी नर्वस थी। इसके बाद स्मृति ने भी सभी का शुक्रिया अदा किया। स्मृति ईरानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 20 साल पहले सुधा आंटी के साथ ये मेरा पहला सीन था। मैं काफी नर्वस थी। तभी डायरेक्टर ने एकता कपूर को बुलाकर कहा कि शो फ्लोप होगा। क्योंकि जिस लड़की को तुलसी के किरदार के लिए चुना गया है, उसमें कोई टैलेंट नहीं है।

मुझसे पूछा गया कि मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ शॉट क्यों नहीं दे रही हूं। इस पर मैंने कहा कि मैं इस किरदार को ऐसे निभा सकती हूं जैसा मैं खुद को इसके लिए फिट समझती हूं। मैंने एकता कपूर को वादा किया कि मैं इसमें अपने सहकर्मियों का मदद लूंगी, मैं अकेले नहीं कर सकती हूं। एकता कपूर ने डन कहा और फिर ये सीरियल अब एक इतिहास बन चुका है। इसके आगे उन्होंने एकता कपूर को उनपर विश्वास जताने के लिए शुक्रिया अदा किया।

हितेन तेजवानी का पोस्ट-

वहीं, टीवी एंड फिल्म एक्टर हितेन तेजवानी ने 20वीं सालगिराह पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि 4 जुलाई को आज इस सीरियल को 20 साल हो चुके हैं लेकिन ये शो अब भी फैंस की जुबान पर है। उन्होंने लिखा कि मैंने इस शो को चार साल बाद ज्वॉइन किया था। उस वक्त शो की टीआरपी सबसे टॉप पर थी। दर्शकों ने मेरे किरदार करण को बेशुमार प्यार दिया है।

सीरियल से जुड़ी याद ताजा करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे याद है कि उस वक्त मेरी एंट्री साहिल के दोस्त के तौर पर हुई थी। धीरे-धीरे मेरे और मिहिर के रिश्ते की बात खुली थी। मुझे इस शो का हिस्सा बनाने के लिए मैं एकता और बालाजी टेलीफिल्म्स का हमेशा आभारी रहूंगा। इस शो में काम करना काफी अच्छा और यादगार अनुभव रहा है। इतने प्यार के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।

एकता कपूर भी हुई इमोशनल-

एकता कपूर इस शो से बेहद लगाव रखती है। सीरियल की 20वीं सालगिराह पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। ये वीडियो शो के 1000 एपिसोड पूरे करने की है। एकता ने सबको शुक्रिया अदा किया और लिखा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 20 साल ! मुझे याद है मैं नर्वस थी और समीर सर और तरुण के सामने क्योंकि… के बारे में बात कर रही थी। उनसे कह रही थी कि सास बहू का ड्रामा(Drama) चल सकता है और हम इसे एक लाख रुपये में करने के लिए भी तैयार थे।

उसके बाद तरुण काटियाल ने उनकी मां शोभा कपूर को कॉल कर कहा था कि वे पैसों की बात करना चाहते हैं, जिस पर शोभा ने उन्हें बता दिया था कि वे 1 लाख से कम में नहीं बना पाएंगी… और फिर तरुण ने उनसे कहा था कि समीर नायर इस शो के लिए 1.40 लाख रुपये देना चाहते हैं और ऐसा पहली बार हुआ था कि अच्छी क्वॉलिटी के लिए चैनल एक्सट्रा पेमेंट करने के लिए तैयार था।

एकता कपूर कहती हैं कि इस शो ने मेरी ज़िदंगी बदल दी। सीरियल से जुड़ी कुछ यादों को ताजा करते हुए एकता ने लिखा कि मुझे याद है मैंने पढ़ा था कि जब गुजरात में भूकंप(Earth quake) आया तो लोगों ने किस तरह से अपने टीवी सेट घर के बाहर रखे थे और फिर इस शो को देखा था। मेरे लिए उससे ज्यादा नम्र करने वाला क्षण नहीं आया। हमारे लिए भेजे गए सभी तरह के प्यार के लिए आपका धन्यवाद।

बता दें सीरियल का आखिरी एपिसोड नवंबर 2008 को प्रसारित हुआ था। ये एकमात्र ऐसा डेली सोप था जिसे प्राइम टाइम में ऑन एयर करने की परमिशन मिली थी।