बॉलीवुड की ये 5 जोड़ियाँ हैं बेमिसाल, लेकिन शादी के इतने साल बाद भी नहीं हैं इनकी कोई संतान

बॉलीवुड में दो स्टार्स के बीच अफेयर के चर्चे आए दिन मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. हालाँकि यह काफी हद तक सच भी है. बहुत से फ़िल्मी सितारे एकसाथ काम करते-करते ही एकदूसरे को दिल दे बैठते हैं और फिर डेटिंग शुरू कर देते हैं. हालाँकि इनमे से अधिकतर रिश्तों का अंत आखिर में ब्रेकअप ही होता है. लेकिन वहीँ कुछ जोड़ियाँ ऐसी भी है जिन्होंने अपने प्यार को शादी के सात फेरों में बांध कर रखा हुआ है. जहाँ शादी के बाद हर कोई संतान प्राप्ति करने का इच्छुक होता है. वहीँ आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी जानी-मानी हस्तियों के नाम बता रहे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ही शादी की लेकिन आज भी उनके घर कोई औलाद नही है. इनमे से कुछ के घर बच्चा न पैदा होना मेडिकल कंडिशन के कारण बताया गया तो कुछ ने आपसी सहमति से बच्चा पैदा नहीं किया. आईये जानते हैं इन कपल्स के नाम…

दिलीप कुमार और सायरा बानो

दिलीप कुमार 50 और 60 दशक के सुपरस्टार रह चुके हैं. उन्होंने कईं बड़ी फिल्मों में काम किया है. एक समय ऐसा भी था जब हर लड़की उनपर मरती थी क्यूंकि वह भारत के सबसे एलिजिबल बैचलर माने जाते थे. हालाँकि उनके प्यार की शुरुआत एक्ट्रेस मधुबाला के साथ हुई थी लेकिन जब उनका वहां दिल टूटा तो उनकी मुलाकात सायरा बानो से हुई. सायरा भी बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में शामिल हैं. सायरा और दिलीप की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प रही है क्यूंकि दिलीप कुमार उनसे 22 साल बड़े हैं. दोनों ने शादी कर ली लेकिन शादी के बाद सायरा का मिसकैरेज हो गया. इसके बाद वह कभी माँ नहीं बन सकीं. दोनों ने इसे अल्लाह की मर्जी समझ कर अपना लिया और बिना संतान के ही जीना सीख लिया.

मीना कुमारी और कमाल अमरोही

कमाल अमरोही बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रह चुके हैं. उन्होंने सिल्वर ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी से शादी की थी. दोनों की लव मैरिज हुई थी. वह फिल्म शूट के दौरान पहली बार मिले थे और तभी दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया था. कमाल मीना कुमारी से 15 साल बड़े थे और पहले से शादुशुदा थे. इतना ही नहीं बल्कि उनके मीना कुमारी से मिलने से पहले बच्चे भी थे. उन्होंने मीना कुमारी के साथ इस शर्त पर शादी की थी कि वह दोबारा कभी संतान पैदा नहीं करेंगे. इस शर्त का नतीजा यह निकला कि अकेलेपन के चलते मीना कुमारी को लीवर सोरायसिस हो गया जिसके चलते 1972 में वह इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गईं.

शबाना आज़मी और जावेद अख्तर

जावेद अख्तर जब शबाना से मिले तो उनकी शादी एक्ट्रेस हनी ईरानी से टूटी थी. जावेद की यह शादी साल 1972 में हुई थी जिससे उन्हें दो बच्चे फरहान और जोया थे. इसके बाद उन्होंने शबाना आज़मी से शादी कर ली. शबाना उनके दोनों बच्चों को सगी माँ की तरह प्यार करती हैं इसलिए उन्होंने अपने बच्चे पैदा करने के बारे में आज तक कभी सोचा ही नहीं है.

अनुपम खेर और किरण खेर

अनुपम और किरन खेर फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सितारे हैं. दोनों की दोस्ती 80 दशक में चंडीगढ़ में तब हुई जब वह एक थिएटर का हिस्सा थे. उस समय किरण पहले से शादीशुदा थीं परन्तु उनका पति के साथ रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा था. किरन खेर ने तलाक के बाद अनुपम खेर से शादी कर ली. इसके बाद दोनों मुंबई आ कर बस गए. दोनों बच्चा चाहते थे लेकिन मेडिकल कंडीशन ने उन्हें मायूस कर दिया और आज उनकी कोई संतान नहीं है.

संगीता बिजलानी और मोहम्मद अज़हरुद्दीन

अज़हर का नाम भारतीय क्रिकेट जगत का मशहूर नाम है. वह एक समय में इंडियन टीम के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने सक्सेसफुल मॉडल और एक्ट्रेस से शादी की थी. हालाँकि वह पहले से शादीशुदा थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे कर 1996 में संगीता बिजलानी से शादी कर ली. संगीता और अज़हर की कोई संतान नहीं है जबकि अज़हर को पहली पत्नी से दो बच्चे हैं