आपके ये 6 पसंदीदा फ़िल्मी सितारे, बॉलीवुड में सुपरस्टार बनने से पहले कर चुके हैं टीवी में काम

बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए काफी वक़्त लग जाता है. कई स्टार्स तो ऐसे है जिन्होंने सक्सेस के लिए अपनी पूरी जिंदगी गुजार ली, लेकिन काफी मेहनत और प्रयासों के बाद भी उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. टीवी सीरियल और फिल्म इंडस्ट्री में ज़मीन आसमान का फर्क है, दोनों में एक ही समानता है कि ये दोनों अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते है. इन इंडस्ट्रीज में कुछ सितारे ऐसे है जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने से पहले अपने करियर की शुरुवात टीवी सीरियल्स से करी है. टीवी सीरियल से अपना नाम बनाने के बाद उन सितारों ने बॉलीवुड में कदम रखा. आज की इस लिस्ट में हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी जड़े टीवी सीरियल से जुड़ी है और नाम कमाने के साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली.


आयुष्मान खुराना
आज आयुष्मान खुराना को कौन नहीं जानता, बॉलीवुड में आने के बाद आयुष्मान ने बैक तो बैक सुपरहिट फिल्में दी है. आयुष्मान बॉलीवुड इंडस्ट्री के नए सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल हो गए है. आयुष्मान ने बाला, ड्रीम गर्ल, आर्टिकल 15, बधाई हो, और अंधाधुन जैसी सुपरहिट फिल्में की है. आयुष्मान खुराना वर्ष 2002 में चैनल वी के शो पोपस्टर्स में से एक थे, उस समय आयुष्मान खुराना महज 17 साल के थे.  आयुष्मान खुराना ने 20वर्ष की उम्र में एमटीवी रोडीज में ऑडिशन दिया था. इसके बाद आयुष्मान ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते हुए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन को पूरा किया. पढ़ाई के बाद आयुष्मान ने अपने कैरियर कि शुरुवात रेडियो चैनल पर आर जे के रूप में कि. आयुष्मान की पहली बॉलीवुड फिल्म विक्की डोनर थी, इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और तब से लेकर आज तक आयुष्मान अपने फैंस के लिए सुपरहिट फिल्में देते आ रहे है.

 


शाहरुख खान
बॉलीवुड में रोमांस किंग के नाम से मशहूर है शाहरुख खान. आज जिन चुने लोगो को ही ये पता होगा कि शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. 1988 में शाहरुख खान टीवी शो “दिल दरिया” में नजर आए थे. प्रोडक्शन हाउस की तकनीकी रुकावटों की वज़ह से शाहरुख का टीवी शो “फौजी” 1989 में ऑन एयर हुआ था. इसी तरह शाहरुख में दो और टीवी सीरियल में काम किया जिसके बाद वे दर्शकों के दिलो पर राज करने लगे. लोगो के प्यार के बाद शाहरुख ने फिल्मों में कदम रखा और वे इसमें काफी सफल रहे.


यामी गौतम
यामी गौतम टीवी पर अक्सर चलने वाले फेयर एंड लवली एड में दिखाई देती है. अपने इस एड की वज़ह से यामी गौतम करोड़ों लोगो के दिलो में अपनी जगह बना चुकी है. खबरों के अनुसार यामी जब 20 वर्ष की थी तब बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आई थी. मुंबई आने के बाद यामी गौतम ने अपने करियर कि शुरुवात टीवी शो “चांद के पार चलो” से की थी. इसके अलावा यामी ने ये प्यार ना होगा कम और मीठी छुरी नंबर 1 जैसे टीवी शो में भी काम किया था. यामी की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘विक्की डोनर’ थी. इसके अलावा यामी ने ‘बदलापुर’, ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘काबिल’ जैसी सुपरहिट फिल्में करके बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकी है.


विद्या बालन
विद्या बालन की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘परिणीती’ थी. आपको ये शायद ही पता होगा कि विद्या बालन फिल्मों में आने से पहले टीवी शो में काम कर चुकी है. विद्या जब 16 वर्ष की थी तब उन्होंने एकता कपूर के टीवी शो ‘हम पांच’ में काम किया था और आज विद्या बालन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है.


इरफान खान
इरफान खान बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फ़िल्में भी कर चुके है और उनके काम को हर जगह सराहा जाता है. इरफान खान ने अपनी कामयाबी का झंडा हॉलीवुड में भी लहराया है. फिल्मों में आने से पहले इरफान खान टीवी शो ‘चाणक्य’, ‘भारत एक खोज’, ‘सारा जहां हमारा’, ‘बनेगी अपनी बात’ और ऐसे ही अनेकों टीवी शोज में काम किया है. इरफान खान ने अपने बॉलीवुड फिल्म के करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में बनी फिल्म ‘रोग’ से की थी. इसके बाद इरफान सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए.

पुलकित सम्राट
एक इंटरव्यू में पुलित ने बताया कि वे वर्ष 2005 में मुंबई आए थे और वर्ष 2006 में उन्होंने टीवी शो ‘सास भी कभी बहू थी’ में काम किया. शो को ज्वाइन करने के अगले ही साल वर्ष 2007 में उन्होंने टीवी सीरियल में काम करना छोड़ दिया. शो में काम बंद करने के बाद पुलकित ने सीधा वर्ष 2012 में आई फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ में काम किया और ये उनकी बॉलीवुड की पहली फिल्म थी. इसके बाद पुलकित ने ‘फुकरे’ जैसी कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता.