8 ऐसे संकेत जो बताते हैं कि आपके भी इर्दगिर्द भटक रही है कोई आत्मा ,जरुर जान ले

कुछ लोग भूत में विश्वास करते हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि भूत-प्रेत सिर्फ़ एक भ्रम है और दुनिया में इस तरह की कोई भी चीज़ नहीं होती. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि अगर भगवान है, तो भूत भी है. ख़ैर, ये सब अपनी-अपनी सोच पर निर्भर करता है, पर हमारा यह मानना है कि अगर सच है तो झूठ है, सफेद है तो काला है, दिन है तो रात है, उसी तरह अगर भगवान है तो कहीं न कहीं  शैतान भी  है.

अब आप यह सोच रहे होंगे कि अगर भुतप्रेत आत्माएं होती है तो वे नजर क्यों नहीं आती हैं तो आपको बता दे  जिस तरह से आप भगवान को देख नहीं सकते, बस उसे महसूस कर सकते हैं, ठीक उसी तरह आप आत्माओं को देखा तो नहीं सकते लेकिन इन्हें  महसूस  जरुर कर सकते हैं.

आज हम आपको ऐसे ही 8 संकेतों के विषय में बताने वाले है जो आपको ये महसूस कराती है की आपके इर्दगिर्द कोई ना कोई बुरी शक्ति जरुर घूम रही है |

1 आपने कभी-कभी देखा होगा ,आपका नया बल्ब भी अजीबोगरीब तरीके से जलने या बुझने लगता है. यह सब किसी आत्मा की मौजूदगी का प्रमाण हो सकता है.आपको भले ही हमारी  यह बात सुन के मजाक लगे पर आध्यात्मिक गुरुओं और मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि आत्माओं का इलेक्ट्रिसिटी पर नियंत्रण होता है जिस कारण से आत्माओं के उपस्थिति में बल्ब इस तरह से जलने बुझने लगती है |

2 आपने घड़ी में नई बैटरी डाली हो, फिर भी एक निश्चित समय पर वो अकसर रुक जाती है. वह वक़्त अगर आपकी अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी किसी दुर्घटना या किसी इन्सान की याद दिलाता हो, जो इस समय दुनिया में नहीं है तो समझ जाइये उस इन्सान की आत्मा आपसे कुछ कहना चाहती है.

3 अगर आपके कमरे में अचानक बेवजह ठंड बढ़ जाए और आपके शरीर का तापमान गिरने लगे तो समझ जाइये की जरुर आपके कमरे में आपके अलावा कोई और भी है |

4.कुछ लोगों को उनके मरे हुए रिश्तेदार या नज़दीकी दोस्तों के चेहरे दिखाई देते रहते हैं. इसका मतलब है कि वो आपसे बात करना चाहते हैं.

5 सपने आना एक साधारण-सी बात है. मगर आपको लगातार ऐसे सपने आते हों, जो आपकी ज़िन्दगी से जुड़े किसी ऐसे इन्सान की याद दिलाते हों, जो अब इस दुनिया में नहीं है. इसका मतलब है कि वो तकलीफ में है

6.अगर आपको अपनी ही आवाज़ अपने कानों में कई बार  सुनाई दे और उनमें उन विचारों की बात हो जो कभी आपके दिमाग में आये ही नहीं, तो समझ जाइए कोई आपसे कुछ कहना चाहता है|

7.अगर घर में आपको अजीब सी आवाज़ें जैसे किसी के चलने की आवाज, खुरचने की आवाज़, पायल-झुमकी की आवाज़, दरवाजा खटकाने की आवाज, कुछ गिरने की आवाज सुनायी दे, तो  ये किसी बुरी  शक्ति का घर में होने का संकेत होता है

8.आप अगर हर बार, चीजों को संभाल कर रखते हैं, उसके बावजूद अगर छोटी-छोटी चीजें अपने यथास्थान पर नहीं मिलती हैं। और ऐसा बार-बार हो रहा है, तो सावधान हो जाएँ क्योंकि ऐसा बार बार होना इस बात का संकेत देता है की कोई शक्ति आपको कुछ दिखाना चाहती है या कुछ बताना चाहती है |