एक्ट्रेस दीपिका ने सुनाई आपबीती, बोली- बढ़ते वजन के चलते मुझे ट्रोल कर उड़ाया जाता था मजाक

हमारे भारतीय समाज में बॉडी शेमिंग एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन कर उभरा है. बहुत से लोगों का सांवला रंग, मोटापा, बाल आदि देख कर लोग उनका मजाक बनाने लगते हैं. हालाँकि इन सब में किसी का कोई कसूर नही होता क्यूंकि सबकी बनावट कुदरती है. टीवी और फिल्म एक्ट्रेसेस को अपने वजन और रंगत को लेकर ख़ास तौर पर चिंतित रहना पड़ता है. क्यूंकि यदि किसी अभिनेत्री का वजन बढ़ जाता है तो उसको लीड एक्ट्रेस का रोल नहीं दिया जाता ऐसे में उसका अच्छा ख़ासा करियर भी कईं बार बर्बाद हो जाता है. वहीँ आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की आपबीती बता रहे हैं. दीपिका को हमने स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में संध्या राठी के किरदार में देखा था. सीरियल की शूट के दौरान ही उन्होंने शादी रचा ली थी.

संध्या उर्काफ़ दीपिका का अब तीन साल का एक बेटा भी है जिसका नाम सोहम है. सोहम का जन्म 2017 में हुआ था. प्रेगनेंसी के दौरान दीपिका का वजन काफी बढ़ गया था. ऐसे में कईं बार उन्हें बॉडी शेमिंग के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता रहा है. हाल ही में दीपिका ने ई टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने बॉडी शेमिंग को लेकर कईं बातें जनता के सामने रखी थी. उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उनका वजन अचानक से गर्भवती होने के कारण बढ़ गया था. बहुत से लोगों ने उनका मजाक उडाना शुरू कर दिया था. दीपिका ने कहा, “मुझे वेट गेन के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल का शिकार बनाया जाता रहा है.”

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि बेटे सोहम के जन्म के बाद दीपिका का वजन पहले से बढ़ कर 73 किलोग्राम तक पहुँच गया था. ऐसे में एक बार उन्होंने बिना सोचे समझे अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर कर दी थी. लेकिन फोटो देखने के बाद यूजर्स ने उनके बारे में कईं तरह की अभद्र बातें लिखीं. दीपिका ने बताया कि, “लोगों ने मुझे यह तक बोला कि तुम्हे अभी सबर से काम लेना चाहिए था. तुम जैसी बड़ी एक्ट्रेस ऐसे दिखेगी तो फिर काम कैसे मिलेगा. कोई तुम्हे लीड रोल नहीं देगा, देखो ऐसे तुम कितनी गन्दी लग रही हो…!”

दीपिका ने आगे कहा कि उन्होंने फैन्स के सभी कमेंट्स नको काफी सीरियस ले लिया था और रेगुलर जिम जाना शुरू कर दिया था. दीपिका के अनुसार, “मैं कभी रात में सोती थी तो कभी नहीं लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता था क्यूंकि मुझे कैसे भी सुबह उठ कर जिम जाना ही होता था.”मैंने अपने ट्रोलस का स्क्रीनशॉट ले कर मोबाइल के वॉलपेपर पर लगा लिया. ऐसे में जब भी मुझे जिम जाने का मन नहीं करता तो मैं उन कमेंट्स को देख लिया करती थी और प्रोत्साहित हो जाती थी. मैंने वजन घटाने के लिए कईं कईं घंटों तक कार्डियो और साइकिलिंग भी की है.