बॉलीवुड सेलेब्स के बाद बिजली का बिल देख अब भड़के भारतीय टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह, बोले- पूरे मोहल्ले…

इन दिनों बिजली के बिल को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है। हाल ही में बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ने भी अधिक बिजली का बिल आने के चलते आप्पति जताई थी। जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू और उसके बाद रेणुका शहाणे, सौम्या टंडन, डिनू मोर्या, वीरदास, नेहा धूपिया और पुलकित सम्राट अपने बिजली के बिल को लेकर शिकायत करते हुए नज़र आए थे। उन्होंने कहा था कि उनके बिजली का अमाउंट बहुत ज्यादा है। लेकिन इन सभी बॉलीवुड स्टार्स के बाद अब विपक्षी टीम के कई बल्लेबाजों को आउट कर चुके टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर गेंदबाज मशहूर खिलाड़ी हरभजन सिंह बिजली के बिल का अमाउंट देखकर भड़क गए हैं।

बिजली के बिल से भड़के हरभजन सिंह-

दरअसल, इस बार हरभजन सिंह के घर का बिल 33900.00 रुपए आया है। जिसको देखने के बाद वह भड़क गए और उन्होंने बिजली कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय मुंबई में रह रहे हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- इतने बिल पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या??

ट्वीट कर निकाली भड़ास-

इसके बाद उन्होंने अपने बिल का मैसेज लगाया फिर लिखा- नॉर्मल बिल से 7 टाइम ज्यादा??? वाह… इस ट्वीट को उन्होंने बिजली कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड को  टैग कर अपनी भड़ास उन पर निकाली है। फिलहाल कोरोना महामारी के बीच यह सब चल क्या रहा है इसे देखकर हर कोई हैरान है। जहां कई चीजों के भाव बढ़ चुके हैं, वहीं घर बैठे लोगों को बिजली का बढ़कर आया बिल अमाउंट परेशान कर रहा है। यह सिर्फ स्टार्स के साथ ही नहीं बल्कि आम जनता को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि हरभजन मान ने भारतीय टीम की तरफ से मैदान पर पहला कदम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मार्च 1998 को टेस्ट मैच खेलकर रखा था। 103 टेस्ट खेल चुके हरभजन सिंह ने 417 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे में 236 मैच खेलकर 269 और 28 टी20 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ हरभजन सिंह ने विरोधी टीम पर अपनी दमदार जीत हासिल की। जैसे कि आप जानते ही होंगे कि हरभजन सिंह काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हरभजन सिंह को आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच यूनाइटेट अरब के खिलाफ 3 मार्च 2016 को खेलते हुए देखा गया था।

बताते चलें कि वो एशिया कप का T-20 का मैच था। हरभजन सिंह ना सिर्फ अपने क्रिकेट खेलने के तरीके बल्कि लाइफस्टाइल को लेकर भी सबके चहेते हैं। उनके चाहने वाले फैंस की कोई नहीं है। हरभजन भले ही क्रिकेट टीम से बाहर हैं लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वह हमेशा फैंस के बीच एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते हैं जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है।

आपको बता दें कि मुंबई में बिजली सप्लाई करने का काम तीन कंपनियां प्रमुखता से करती हैं। अडानी, टाटा और BEST. महावितरण या MSEDCL भी कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई करती है। इन सभी के ग्राहकों में बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत सामने आई है।