अक्षय कुमार और सोनू सूद की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ रिलीज़ से पहले हुई बंपर हिट, जानिए रिलीज़ डेट

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार और सोनू सूद ना केवल पर्दे पर हिट हैं, बल्कि यह रियल लाइफ हीरो के तौर पर भी देश और दुनियाभर में मशहूर हैं. हाल ही में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच इन दोनों एक्टर्स ने जो अपनी पहल दिखाई, वह काबिल-ए-तारीफ है. इन दोनों की फैन फॉलोविंग पिछले तीन महीनों से दुगुनी हो गई हिया. फैन्स इनसे इतने प्रभावित हुए हैं कि सरकार से इन्हें पद्द्मश्रीअवार्ड दिलवाने की मांग कर रहे हैं. वहीँ अब बड़ी ख़बर यह सामने आ रही है कि बहुत जल्द अक्षय कुमार और सोनू सूद की जुगलबंदी हम बड़े पर्दे पर एक साथ देख सकते हैं. दरअसल, यह दोनों ‘पृथ्वीराज’ फिल्म में एकसाथ नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री इस बात को बखूबी समझ चुकी है कि दर्शक एतिहासिक फिल्मों की तरफ अधिक आकर्षित होते हैं. शायद यही वजह है जो बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, पानीपत, मणिकर्णिका आदि जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की है. इन फिल्मों से दर्शकों को ना इवल राजघराने की झलक दिखी बल्कि उन्हें अच्छा खासा मनोरंजन भी मिला. वहीँ अब अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही धमाल मचा दिया है जिसके चलते फिल्म को अब बंपर हिट माना जा रहा है. चौहान वंश के क्षत्रिय राजा [पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार को हम मुख्य किरदार निभाते हुए देखेंगे वहीँ सोनू सूद भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

इस साल कोरोना महामारी फैलने के चलते फिलहाल फिल्म की रिलीज़ को टाल दिया गया है. बता दें कि अब यह फिल्म अगले साल यानि 2021 में रिलीज़ की जा रही है. इस फिल्म के आने से दर्शकों में काफी क्रेज़ देखा जा रहा है. ख़ास तौर पर फिल्म में अक्षय कुमार को पृथ्वीराज बनता देखने के लिए लोग काफी बेताब हैं. फैन्स के अनुसार अक्षय कुमार को पृथ्वीराज चौहान की भूमिका दे कर फिल्म के इस ख़ास पात्र के साथ पूरी तरह से इंसाफ किया गया है.

गौरतलब है कि फिल्म में सोनू सूद एक ख़ास किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म के पोस्टर से उनका जो लुक सामने आया है, वह देख कर फैन्स काफी उत्साहित हैं. बता दें कि सोनू सूद ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच आगे बढ़ कर कईं मजदूरों व् श्रमिकों की मदद करके उन्हें उनके घरों तक पहुँचाया है. ऐसे में दर्शकों की नज़र में सोनू सूद की अलग ही छवि का निर्माण हुआ है. लोगों के लिए सोनू सूद अब रियल लाइफ हीरो से कम नहीं हैं .

इस फिल्म को इसी साल रिलीज़ किया जाना था लेकिन अब यह फिल्म अगले साल को रिलीज़ की जाएगी. फिल्म की शूटिंग को कोरोना के चलते रोक दिया गया था. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि नवंबर से फिल्म की शूटिंग वापिस शुरू कर दी जाएगी. इस फिल्म को अक्षय कुमार और आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं जबी फिल्म को चंद्रप्रकाश द्रिवेदी ने डायरेक्ट किया है.