जल्द ही आप अमेजन की एलेक्सा पर सुन सकेंगे अमिताभ बच्चन की आवाज़

यूं तो आपने सदी के महानायक फिल्मों में, डॉक्यूमेंट्रीज में, कई बार अपने आवाज़ दे चुके हैं। लेकिन इस बार आप अमिताभ बच्चन की आवाज़ एक नए प्लेटफॉर्म पर सुन पाएंगे। जी हां, अमिताभ की आवाज़ जल्द ही अमेज़न एलेक्सा पर सुनाई देगी। यानि अब आप बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की आवाज में चुटकुले, मौसम का हाल, उर्दू शायरी, मोटिवेशनल कोट्स के अलावा और भी बहुत कुछ सुन पाएंगे। बिग बी और अमेज़न के बीच पार्टनरशिप तय हो चुकी है।

ऐसे करेगा काम-

आपका बता दें कि अमिताभ बच्चन इस वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा में अपना आवाज़ देने वाले भारत के पहले सेलिब्रेटी बनेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलेक्सा पर बच्चन जी की आवाज़ में ये सर्विस साल 2021 में शुरू होगी। ये एक पेड सर्विस होगी। जिसका नाम बच्चन एलेक्सा रखा गया है। बिग बी की आवाज़ में चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी, कविताओं समेत अन्य चीजों को शामिल किया गया है। अमेज़न यूज़र्स को एक फिक्स अमाउंट पे करना होगा जिसका बाद अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनने के लिए एलेक्सा ऑन करना होगा। उसके बाद Alexa, say hello to Mr. Amitabh Bachchan जैसे ही आप बोलेंगे तो आप उनकी आवाज़ सुन पाएंगे।

बिग बी ने कहा एक्साइटेड हूं-

इस नई पार्टनरशिप पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का मौका दिया है। चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा।

वहीं, अमेजन इंडिया एलेक्सा के लीडर पुनीष कुमार का कहना है कि जो लोग बॉलीवुड के साथ बढ़े हुए हैं, उन सबके लिए बच्चन साहब की आवाज़ एक यादगार आवाज़ है। इस पार्टनरशिप के ज़रिए एलेक्सा के कस्टमर्स भी खुश हो जाएंगे और ये एक अच्छा मौका है। आगे उन्होंने कहा कि हम लोग काफी एक्साइटेड है कि जब बच्चन जी की आवाज़ को लोग सुनेंगे तो कैसे रिएक्शन मिलेगा। इसके अलावा अमेजन ने भी अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि कंपनी और बच्चन ने अनोखा सेलिब्रिटी वॉयस अनुभव प्रदान करने के लिए साझेदारी की है।

एलेक्सा क्या है?

एलेक्सा को अमेज़न कंपनी ने डिवलेप किया है। ये एक एआई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट है। जिसमें ये आपके मौखिक आदेशों का पालन करती है।

बताते चलें कि अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं। अमिताभ बच्चन के साथ साथ जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या रॉय बच्चन, आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटीव थे। फिलहाल, पूरी फैमिली ने कोरोना वायरस को हराकर जीत हासिल कर ली है।

अमिताभ बच्चन जी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म गुलाबो सिताबो थी जो कि अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हुई थी। हालांकि फिल्म को सिनेमाघरों के लिए बनाया गया था। लेकिन कोरोना पैन्डैमिक के चलते फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ही रीलिज करना पड़ा।

अगर आप बॉलीवुड या देश-दुनिया से जुड़ी खबरें पाना चाहते हैं तो नमन भारत के साथ जुड़ें रहें। आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।