वास्तु टिप्स: घर की बाथरूम में भूलकर भी ना रखे ये चीज, आती हैं गरीबी

2. टुटा दरवाजा: कई बार बाथरूम का दरवाजा टूट जाता हैं या उसमे दरारे आने लगती हैं. ऐसे उसे बदलने की बजाए लोग ऐसे ही कई दिनों या सालों तक काम चलाने लगते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस घर में टुटा दरवाजा इस्तेमाल किया जाता हैं वो घर नकारात्मक उर्जा से जल्दी भर जाता हैं. दरअसल बाथरूम की गन्दगी से उत्पन्न होने वाली ये नेगेटिव एनर्जी इस टूटे दरवाजे की वजह से पुरे घर में फ़ैल जाती हैं. ऐसे में घर का माहोल ख़राब होता हैं और उस घर में लड़ाई झगड़े अधिक होते हैं.

3. गंदा सामन: आपके बाथरूम में रखा सामान जैसे बाल्टी, मग्गा, नल इत्यादि कभी भी गंदे नहीं होने चाहिए. इन्हें नियमित रूप से साफ़ करते रहना चाहिए. साथ ही आपकी बाथरूम में भी नियमित रूप से सफाई होती रहनी चाहिए. एक गंदी बाथरूम ना सिर्फ स्वास्थ के नजरिए से हानुनिकारक होती हैं बल्कि वास्तु के हिसाब से भी इसे खतरनाक माना गया हैं. जब बाथरुम गंदी रहती हैं तो उसमे अधिक मात्रा में नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती हैं. इस वजह से उस घर में गरीबी आने के चांस भी बढ़ जाते हैं. इसलिए इसका साफ़ सुथरा होने बेहद जरूरी हैं.

यदि आपको ये टिप्स पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इसका लाभ ले सके.