इंडस्ट्री से लापता है ‘मोहब्बतें’ का ये एक्टर, कभी इनकी नीली आंखों और चॉकलेटी लुक पर फिदा थे लोग

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स है जो वक्त के साथ साथ खुद को इंडस्ट्री से दूर करते चले गए। तो वहीं कुछ ऐसे भी एक्टर है जिन्होंने अपने टाइम पर अपनी लुक और मासूमियत से लाखों लोगों को दीवाना बनाया था। लेकिन अब इंडस्ट्री की दुनिया से बिल्कुल ही लापता हैं। आज हम बात कर रहें अचानक ही इंडस्ट्री को अलविदा कह देने वाले एक्टर जुगल हंसराज की जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी खास पहचान बनाई थी।

बता दें कि बॉलीवुड में जब जुगल हंसराज ने अपने कदम रखे थे तब उनकी पहचान चॉकलेटी बॉय के तौर पर की जाती थी। इतना ही नहीं जुगल अपनी नीली आंखों से न जाने कितने लोगों को अपना दीवाना बना चुके थे। जुगल की फिल्म ‘पापा कहते हैं’ तो आप सभी को याद होगी, इस फिल्म के गानों ने हर किसी का दिल जीत लिया था। कुछ समय पहले ही जुगल 48 साल के हुए हैं। आज हम आपको जुगल हंसराज के बारे में कुछ खास बात बताते हैं।

9 साल की उम्र से शुरू कर दी थी एक्टिंग

अपने लुक से दीवाना कर देने वाले जुगल हंसराज के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि एक्टर ने बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखा था। उनके इसी शौक ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री दिलाई। महज 9 साल की उम्र से ही जुगल ने फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था। वहीं साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म मासूम में जुगल नसीरुद्दीन शाह और शाबाना आजमी के साथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म में बच्चे के किरदार में जुगल ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इन फिल्मों में बतौर एक्टर आए नजर

आपको बता दें कि साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘आ गले लग जा’ में जुगल हंसराज ने बतौर लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में जुगल के साथ बॉलीवुड एक्टर उर्मिला मातोंडकर नजर आईं थी। वहीं इसके अलावा जुगल ने बतौर एक्टर फिल्म ‘द डॉन’, ‘पापा कहते हैं’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘हम प्यार तुम्ही से कर बैठे’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘प्यार इम्पॉसिबल’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। जुगल को आखिरी बार रानी मुखर्जी की फिल्म ‘कहानी 2’ में देखा गया है। यह फिल्म साल 2016 में परदे पर रिलीज हुई थी।

शाहरुख खान की फिल्म से मिली पहचान

इंडस्ट्री में तमाम फिल्मों में काम कर चुके जुगल हंसराज को असली पहचान साल 2000 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से मिली। इस फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन भी थे। ये पहली फिल्म थी जब जुगल को इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक मिला था। हालांकि इस फिल्म में जुगल लीड रोल में नजर नहीं आए थे लेकिन उनके रोमांटिक किरदार ने हर किसी का ध्यान खींचा था। फिलहाल जुगल राज इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री से बिल्कुल दूरी बनाए हुए हैं।