बॉलीवुड के इन 7 खतरनाक विलेन की खुबसूरत बीवियों को देख आँखें फटी रह जाएगी

बॉलीवुड में जितनी अहमियत एक हीरो की होती हैं उतना ही महत्त्व एक विलेन का भी होता हैं. यदि कहानी में विलेन ही नहीं होगा तो ये हीरो किस्से लड़ाई कर के हीरो बनेगा. हमारे बॉलीवुड में भी कई सारे विलेन हुए हैं. इनमे से कुछ के किरदार तो बड़े ही फेमस भी हुए. आमतौर पर इन विलेन को खतरनाक माना जाता हैं. लेकिन ये ऑनस्क्रीन ही खतरनाक होते हैं. रियल लाइफ में इनकी भी एक पर्सनल लाइफ होती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में विलेन का तो शानदार रोल किया हैं ही लेकिन उनकी बीवियां उससे भी कही ज्यादा शानदार हैं.

शक्ति कपूर:

शक्ति कपूर बॉलीवुड में हमेशा से ही एक विलेन के रूप में मशहूर रहे हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में नेगेटिव रोल ज्यादा प्ले किए हैं. शक्ति कपूर की बीवी का नाम शिवांगी कोल्हापुरी हैं. शिवांगी अपने जमाने कि बेहतरीन कलाकार रही हैं. शक्ति और शिवांगी की मुलाकात ‘किस्मत’ फिल्म के सेट पर हुई थी. यहाँ इन दोनों का दिल एक दुसरे पर आ गया और दोनों ने शादी कर ली.

डैनी:

डैनी भी बॉलीवुड के जाने माने विलेन रह चुके हैं. उनकी बीवी का नाम ‘गावा’ हैं. आपको जान हैरत होगी कि गावा सिक्किम की राजकुमारी हैं, जो दिखने में किसी शहजादी से कम नहीं लगती हैं. डैनी की एक्टिंग के साथ साथ उनकी दमदार आवाज़ भी लोगो के दिल में जगह बना लेती थी.

अनुपम खैर:

अनुपम खैर ने भी अपने फिल्मी करियर में ढेर सारे नेगेटिव रोल किए है. अनुपम की वाइफ किरण खैर को आप सभी भली भाँती जानते होंगे. फिलहाल किरण जी कलर्स के ‘इंडियाज गोट टेलेंट’ में जज की भूमिका भी निभाती हैं. साथ ही वे कई फिल्मों में भी अज़र आ चुकी हैं.

परेश रावल:

परेश रावल अपनी कॉमेडी के साथ साथ अपने नेगेटिव रोल के लिए भी जाने जाते हैं. खासकर कि उनकी शुरुआत की फिल्मों में उन्होंने अधिकतर विलेन के किरदार ही निभाए थे. परेश रावल की बीवी का नाम स्वरुप संपक हैं. वे पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं. परेश और स्वरुप की लव मेरिज हुई थी. स्वरुप कई फिल्मो और टीवी शो में भी दिखाई दे चुकी हैं.

आशुतोष राणा:

आशुतोष राणा बॉलीवुड के फेवरेट विलेन हैं. उनकी दमदार एक्टिंग और शानदार देलाग डिलीवरी के आगे कोई नहीं टिक पाता हैं. चुकी उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया हैं इसलिए उनकी मुलाकात वहां रेणुका शहाणे से हो गई, जो कि एक साउथ फिल्म एक्ट्रेस हैं. इन दोनों के बीच कई सालो लव अफेयर चला जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

सोनू सूद:

सोनू ने बॉलीवुड में पहला विलेन का रोल ‘दबंग’ फिल्म से किया था. तब से उन्हें विलेन के रूप में भी काफी पसंद किया जाने लगा. सोनू की वाइफ का नाम सोनाली हैं. इन दोनों की जोड़ी बड़ी चंगी लगती हैं.

प्रकाश राज:

प्रकाश बॉलीवुड और साउथ दोनों ही फिल्मों में जाना पहचाना नाम है. उन्हें विलेन के रोल में पसंद किया जाता हैं. प्रकाश दो बार शादी कर चुके हैं. पहली शादी उन्होंने 1994 में साउथ एक्ट्रेस ललिता कुमारी से की थी. लेकिन जब ये शादी टूट गई तो 2010 में उन्होंने कोरियोग्राफर पानी वर्मा से दूसरी शादी की.