अभी तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इन पांच बॉलीवुड स्टार्स की हो चुकी है कैंसर से मौत, एक नाम इस मशहूर सेलेब्रिटी का भी है

कहते हैं की मौत एक ऐसी चीज है जो अमीर गरीब या फिर आम लोग या सेलेब्रिटी को देखकर नहीं आता है बल्कि मौत को जब आना होता है वो आ जाता है और उसे कोई रोक नहीं सकता है. जी हाँ आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही नामी गिरामी सेलेब्रिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास बेशुमार पैसा और कॉन्टेक्ट्स होने केवाबजूद भी वो जिन्दगी की जंग हार गए और कैंसर की चपेट में आगये. आज हम आपको जिन बॉलीवुड सेलेब्रिटी के बारे में बताने जा रहे हैं उनके नाम सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. तो आईये आपको बताते हैं की आखिर कौन हैं ये बॉलीवुड सेलेब्रिटी जिनकी जान कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी ने ले ली.

नर्गिस दत्त

कैंसर से अपने जीवन की जंग हारने वाली अपने जमाने की सुपरस्टार अभिनेत्री नर्गिस का नाम सबसे पहले आता है. बता दें की की मशहूर अभिनेत्री और संजय दत्त की माँ नर्गिस दत्त को पन्क्रेअटिक कैंसर था. नर्गिस जी का इलाज काफी लम्बे समय तक न्यूयॉर्क के मेमोरियल सोलन कैंसर सेंटर में चला था. काफी लम्बे वक़्त को नर्गिस दत्त को वहां एडमिट भी रहना पड़ा था लेकिन इसके बाद उन्हें बीच में भारत वापिस भी लाया गया था. एक दिन अचानक से तबियत बिगड़ने की वजह से नर्गिस को मुंबई के ही ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था जहां वो कोमा में चली गयी थी. बता दें की कोमा में जाने के अगले दिन ही उनकी मौत होगयी थी, उस वक़्त उनके बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म रिलीज़ को तैयार थी और प्रीमियर के ठीक तीन दिन पहले उनका देहांत होगया था.

विनोद खन्ना

बॉलीवुड स्टार विनोद खन्ना की भी मौत पिछले साल अप्रैल में कैंसर की वजह से हुई. बता दें की मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना को ब्लैडर कैंसर था जिस वजह से पिछले साल उनकी मौत होगयी. आपको बता दें की इस कैंसर की वजह से विनोद खन्ना काफी लम्बे समय तक हॉस्पिटल में भी भर्ती रहे. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से काफी लम्बे समय तक झूझने के बाद विनोद खन्ना साहब जिन्दगी की जंग हार गए. विनोद खन्ना के दो बेटे हैं अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना, दोनों ही फिल्म अभिनेता हैं.

राजेश खन्ना

बता दें की बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के रूप में जानने जाने वाले एक्टर राजेश खन्ना की मौत भी कैंसर के चपेट में आने की वजह से ही हुई थी. राजेश खन्ना काफी लम्बे अरसे से इस बीमारी से लड़ रहे थे और आखिरकार 18 जुलाई 2012 को उन्होनें अपने मुंबई स्थित बंगले आशीर्वाद में आखिरी सांस ली. राजेश खन्ना ने फिल्म अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की थी और उनकी दो बेटियाँ भी हैं ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार राजेश खन्ना के दामाद हैं.

फिरोज खान

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में “कुर्बानी”, “जांबाज” और “वेलकम” जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले अभिनेता फिरोज खान की भी मृत्य लंग कैंसर की वजह से हुई थी. बता दें की फिरोज खान बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान के पिता हैं, उन्होनें बहित सी हिंदी फिल्मों में हेरी की भूमिका निभाई थी और उनकी आखिरी फिल्म अक्षय कुमार और नाना पाटेकर अभिनीत वेलकम थी.

आदेश श्रीवास्तव

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर आदेश श्रीवास्तव की मौत महज 52 साला में कैंसर से जंग लड़ते हुए होगयी. आदेश काफी अरसे से कैंसर जैसे भयानक रोग की गिरफ्त में थे लेकिन इसके वाबजूद भी वो हमेशा अपने काम में मशरूफ रहते थे और जब उनकी हालत काफी ख़राब होगयी तो उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा जिसके कुछ ही दिनों के बाद आदेश इस दुनिया को अलविदा कह गए.