धर्मेंद्र की बेटियां रहती हैं कैमरा से दूर? लेकिन भाइयों के दिल के हैं बेहद करीब, देखें तस्वीरें

फेमस अभिनेता धर्मेन्द्र को आप जानते ही हैं. मशहूर एक्टर धर्मेन्द्र को इंडस्ट्री में 60 साल पूरे हो गए है. अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में उनकी तीन जनरेशन आ चुकी हैं. अभिनेता धर्मेन्द्र जी के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के बारे में भी आप सब जानते ही हैं और उनको स्क्रीन पर भी देखा होगा. लेकिन आज हम आपको उनकी बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको बता दें कि धर्मेन्द्र 4 बेटियों के पिता है. 2 बेटियां उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से और 2 बेटियां उनकी दूसरी पत्नी फेमस अभिनेत्री हेमा मालिनी से है.

एक्टर धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर की बेटियाँ अजीता और विजेता दिखने में किसी अप्सरा से कम नहीं हैं. साल 1954 में धर्मेन्द्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी. खबरों पर नजर डाले तो उस वक्त प्रकाश कौर की उम्र 19 साल थी.  वहीँ एक्टर धर्मेन्द और प्रकाश कौर के चार बच्चे सनी, बॉबी, अजीता और विजेता है. शादीशुदा होने के बावजूद भी धर्मेन्द्र, ‘ड्रीम गर्ल’ उर्फ़ एक्ट्रेस हेमा मालिनी के प्यार में पड़ गए थे और बाद में दोनों ने शादी भी रचाई.

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की दो बेटियों का नाम है ईशा और अहाना. ईशा देओल और अहाना तो लाइमलाइट में अक्सर बनी रहती है लेकिन धर्मेन्द्र और प्रकाश की बेटी विजेता और अजीता फिल्मी दुनिया से दूर रहती है. विजेता और अजीता किसी इवेंट में भी नहीं दिखती हैं और किसी फैमिली फंक्शन का हिस्सा भी नहीं बनती है. हाल ही में बॉबी देओल ने अपनी बड़ी बहन अजीता देओल के साथ एक फोटो साझा की थी, जिसमें भाई-बहन की लवली और क्यूट बॉन्डिंग दिखाई दे रही थी. दरअसल , बॉबी देओल कुछ दिनों पहले अमेरिका गए थे जहां वो अपनी बहन से भी मिले थे वहीं उन्होंने बहन के साथ फोटो क्लिक किया.

अजीता का निक नेम लल्ली है. वह अपने पति के साथ इस वक्त कैलिफोर्निया में रह रही है. खबरों के अनुसार, धर्मेन्द्र की बड़ी बेटी अजीता की शादी किरण चौधरी से हुई थी जो कि “1000 Decorative Designs from India” नामक एक बुक के लेखक हैं. अमेरिका में रहती हैं दोनों बेटी अजीता विजेता. धर्मेन्द्र की दूसरी बेटी विजेता का आपको बताएँ तो वह भी अपनी बहन के साथ ही अमेरिका में रह रही है.

खबरों के मुताबिक विजेता का निक नेम डोलू(Dollu) है. धर्मेन्द्र ने अपनी दूसरी बेटी विजेता के नाम से एक प्रोडक्श न हाउस भी खोल रखा है, जिसका नाम ‘विजेता प्रोडक्श न प्राइवेट लिमिटेड’ है. विजेता शादीशुदा होने या न होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. धर्मेन्द्र की दोनों बेटियां अजीता और विजेता परिवार के साथ सिर्फ बचपन में ही नजर आई थीं. आपको बता दें कि हेमा मालिनी की बेटियों की ईशा और अहाना देओल की शादी में भी दोनों बहनों को नहीं देखा गया था.

धर्मेन्द्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी चकाचौंध और कैमरे से दूर रहती है. पति धर्मेन्द्र की दूसरी शादी से प्रकाश कौर बिल्कुल टूट सी गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पति की दूसरी शादी के बारे में बात की थी. प्रकाश कौर ने कहा था, सिर्फ वो (धर्मेंद्र) ही क्यों, कोई भी आदमी मुझमें और हेमा में से हेमा को ही चुनता और लोग उन्हें गलत कैसे कह सकते हैं? इंडस्ट्री में कई लोगों के दूसरे अफेयर हैं. वो दूसरी शादी भी कर रहे हैं. जबकि हेमा मालिनी के लिए उन्होंने कहा कि मैं समझ सकती हूं कि वो किस दौर से गुजर रही हैं. उन्हें भी अपने परिवार का और रिश्तेदारों का सामना करना पड़ रहा होगा. लेकिन यदि मैं उनके जगह होती तो मैं ऐसा कभी नहीं करती. एक औरत के तौर पर मैं उनकी फीलिंग्स समझ सकती हूं, लेकिन एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उनकी फीलिंग्स को सही नहीं मानती.’

फिलहाल धर्मेन्द्र फिल्मों से दूर हैं और घर पर ही अपनी फैमिली के साथ समय बिताते हैं. धर्मेन्द्र के साथ-साथ उनके बेटों का भी अपनी बहनों के साथ काफी अच्छा और प्रेम भरा रिश्ता है.