क्या आप जानते है कि शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो आग में भी नहीं जलता ?

यूँ तो आपने इंटरव्यू के दौरान कई तरह के अजीबोगरीब सवालों का जवाब दिया होगा. मगर आज जो सवाल हम आपसे पूछने जा रहे है, उसे पढ़ने के बाद यक़ीनन आपका दिमाग घूम जाएगा. अब ये तो सब को मालूम है कि आईएएस के इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से कितने ज्यादा मुश्किल सवाल पूछे जाते है. यहाँ तक कि इनमे से कुछ सवाल तो ऐसे होते है, जिनका जवाब कैंडिडेट दे ही नहीं पाते. तो वही कुछ सवाल ऐसे होते है, जिन्हे सुनने के बाद सामने वाला का दिमाग ही हिल जाता है. हालांकि आज हम आपका कोई इंटरव्यू नहीं ले रहे है, बल्कि आज जो सवाल हम आपसे पूछने जा रहे है, वो तो हम केवल आपकी मानसिकता जानने के लिए पूछ रहे है.

बरहलाल अगर आप वास्तव में खुद को इतना होशियार समझते है और आपको लगता है कि आप मानसिक रूप से बेहद तेज है, तो जरा इस सवाल का जवाब दीजिये. अब यूँ तो ये सवाल इतना मुश्किल नहीं है, लेकिन जो लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करेंगे, उन्हें इसका जवाब मुश्किल जरूर लग सकता है. बता दे कि यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब आपको शास्त्रों की किताब में भी मिल जाएगा. मगर इस सवाल का धर्म या किसी और चीज से कोई लेना देना नहीं है. यक़ीनन इस सवाल को पढ़ कर आप भी सोच में पड़ जायेंगे.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह सवाल हम केवल आपके मनोरंजन के लिए ही पूछ रहे है. इसके इलावा ये भी हो सकता है कि जीवन में कभी किसी इंटरव्यू के दौरान आपके सामने यही सवाल आ जाएँ. इसलिए अगर हो सके तो इस सवाल को जरा ध्यान से पढियेगा, क्यूकि अगर आप इसे ठीक से नहीं पढ़ेंगे तो इसका जवाब नहीं दे पाएंगे. तो चलिए अब आपको बताते है कि जो सवाल हम आपसे पूछने वाले है, आखिर वो सवाल क्या है.

सवाल.. हमारा सवाल यह है कि शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो आग में जलने के बाद भी नहीं जलता? यानि शरीर का वो अंग जो आग में जलने के बाद भी भस्म नहीं होता.

जवाब.. अब यूँ तो हमें यकीन है कि आप लोगो को इस सवाल का जवाब जरूर पता होगा. मगर फिर भी जो लोग इस सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे है, उनकी सहूलियत के लिए हम बता दे कि इस सवाल का सीधा सा जवाब नाख़ून है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारे नाख़ून आग में नहीं जलते. शायद यही वजह है कि जब कोई व्यक्ति मरता है, तब उसके नाख़ून भी उसकी अस्थियो के साथ बहाने के लिए ले जाए जाते है. गौरतलब है कि यह तो केवल एक छोटा सा सवाल था.

मगर हम उम्मीद करते है कि अगर आपके जीवन में कभी कोई मुश्किल सवाल आएं या आपको कभी किसी को मुश्किल सवाल का जवाब देना पड़े, तो आप उस सवाल का जवाब देने में जरूर कामयाब हो. हालांकि हम आपसे ये जरूर कहना चाहते है कि अगर आप कभी किसी क्विज या इंटरव्यू में जाएँ तो अपनी मानसिकता को पूरी तरह से जाँच परख कर और पूरी तैयारी के साथ ही जाएँ.

हम उम्मीद करते है कि आपको अपने इस सवाल का जवाब जरूर मिल गया होगा.