पिता ने अपनी बेटी की शादी की कार्ड पर लिखवा दिया कुछ ऐसा की पढ़कर हर तरफ होने लगी वाहवाही

आज का जमाना सोशल मीडिया का है जिसक वजह से हर छोटी बड़ी खबर सामने आती रहती है। आज भी एक ऐसी ही खबर सामने आई है जो बेहद ही हैरान कर देने वाली है जी हां ये तो आप सभी जान ही रहे हैं कि भारत में आजकल शादियों का माहौल चल रहा है और इसी के साथ साथ आजकल शादियों में कुछ अलग हटकर करने का चलन चल पड़ा है लोग डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर, शादी के ड्रेस और तरीके को लेकर कई तरह के नए पैटर्न को फॉलोव कर रहे हैं ताकि उनकी शादी यादगार बन सके।

इसी बीच आजकल एक कार्ड सोशल मीडिया सुर्खियों में छाया हुआ है। बता दें कि ये कार्ड यूपी में हुई एक शादी का है जो कि आजकल खुब सुखियों में छाया हुआ है इतना ही नहीं इस कार्ड में कुछ ऐसा खास है कि ये समाज के लिए एक नजीर बन गया।

जी हां दरअसल शादी विवाह में लोग लाखों रूपए खर्च कर देते हैं यादगार बनाने के लिए लेकिन इस पिता ने अपनी बेटी की शादी में जो किया उसका गुणगान हर कोई कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के कन्नौज जिले में एक पिता ने बेटी की शादी के कार्ड पर शादी की जरूरी जानकारी साझा करने के साथ एक सामाजिक संदेश भी लिखा है।

जी हां कन्नौज के तालग्राम के इस किसान पिता ने बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र कुछ ऐसा सामाजिक संदेश लिखवाया है जिसे पढ़कर हर कोई वाहवाही कर रहा है आपको बता दें कि वो संदेश था कि ‘शराब पीना सख्त मना है।’ ऐसे में उनके इस कदम की चारों ओर प्रशंषा हो रही है। एक पिता के फर्ज के साथ इस किसान ने जो सामाजिक दायित्व निभाने की कोशिश की है उससे सभी लोग उसकी तारीफे कर रहे हैं इस तरह वो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

जब इस संदेश की वजह पिता अवधेश चंद्र से पूछा गया कि उन्होने अपनी बेटी की शादी में कार्ड पर ऐसा इसलिए लिखवाया है कि क्योंकि अक्सर नशे में लोग शादी के कार्यक्रम में अपनी मर्यादा भूल हंगामा करने लगते हैं। वहीं इस दौरान शादी के कार्यक्रम में रंग में भंग हो जाता है ऐसे में अवधेश चंद्र ने बेटी की शादी में बुलावा पत्र के साथ शराब न पीने की हिदायत दे दी है।

वैसे हर तरफ लोग अवधेश चंद्र के इस कदम की तारीफ कर रहे है क्‍योंकि वो जानते हैं कि अगर समाज का हर दूसरा व्‍यक्ति ऐसा ठान लेता है तो समाज से बुराईयों को हटाने में समय नहीं लगेगा। लेकिन यहां आज भी कुछ ऐसे लोग देखने को मिलते हैं जो खुद ही शादी में शराब और दूसरी नशीली चीजों का प्रबंध करते हैं ज्यादातर शादी समारोह में कॉकटेल पार्टी और अलग से नशीले पदार्थों का इंतजाम किया जाता है।

 इस तरह के काम से इन चीजों को और ज्‍यादा बढ़ावा मिलता है वहीं दूसरी तरफ अवधेश चंद्र के इस अलग सोच की वजह से हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है।