क्या आप जानते है, पुरुषो के शादीशुदा होने की पहचान क्या है ?

इसमें कोई शक नहीं कि शादीशुदा महिलाओ की पहचान करना बेहद आसान होता है. जी हां वो इसलिए क्यूकि जो लड़कियां शादीशुदा होती है, उनके गले में मंगलसूत्र, मनगर में सिंदूर और हाथो में चूड़ा होता है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इन सब चीजों को देख कर ये पता चल जाता है, कि लड़की शादीशुदा है या कुंवारी है. हालांकि अगर हम पुरुषो की बात करे, तो वो महिलाओ की तरह हार श्रृंगार नहीं कर सकते. इसके इलावा उनके पास शादी की कोई ऐसी निशानी भी नहीं होती, जिसे देख कर उनके विवाहित होने का पता चल सके. जी हां अब जाहिर सी बात है कि पुरुष तो महिलाओ की तरह सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं लगा सकते.

हालांकि आज कल कई फिल्मो में आपने देखा होगा कि कुछ पुरुष अपने गले में मंगलसूत्र डाल कर घूमते है और ये दिखाने की कोशिश करते है, कि महिलाएं भी पुरुषो से कम नहीं है. मगर ये सब कुछ केवल फिल्मो तक ही अच्छा लगता है. जी हां वास्तव में ऐसा कोई पुरुष नहीं होगा, जो गले में मंगलसूत्र डाल कर घूमना पसंद करेगा. वैसे भी ऐसे पुरुषो को हमारा समाज खुद स्वीकार नहीं करेगा. मगर अब यहाँ सवाल ये उठता है कि आखिर विवाहित पुरुषो की पहचान कैसे की जाए.

जी हां मान लीजिये कि अगर कभी कोई आपसे पूछ ले, कि शादीशुदा पुरुषो को कैसे पहचानेगे या उनकी पहचान कैसे करेंगे, तो यक़ीनन आपके पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं होगा, क्यूकि विवाहित पुरुष शादी के बाद भी वही कपडे पहनते है, जो शादी से पहले पहनते है. इसके इलावा शादी के बाद उनके लुक्स में भी ज्यादा बदलाव नहीं आता. तो ऐसे में भला कोई कैसे विवाहित पुरुष की पहचान कर सकता है. अब किसी पुरुष के माथे पर तो ये नहीं लिखा होता कि उसकी शादी हो चुकी है या वो कुंवारा है.

इसलिए अगर आपको भी ये सवाल परेशान करता है और आप भी विवाहित पुरुषो की पहचान करना चाहते है, तो हम आपको कुछ छोटी छोटी बातें बताएंगे, जिसके जरिए आप शादीशुदा पुरुषो की पहचान कर सकते है. इसलिए इन छोटी छोटी बातों को जरा गौर से पढियेगा. गौरतलब है कि जो पुरुष शादीशुदा यानि विवाहित होते है, वो शादी के बाद अक्सर कुछ टेंशन में रहने लगते है या यूँ कहे कि उन पर जिम्मेदारी पड़ जाती है. ये जिम्मेदारी उनके चेहरे पर साफ दिखाई देती है. इसके इलावा विवाहित पुरुष किसी भी लड़की के साथ अफेयर करने से पहले सौ बार सोचते है.

अब जाहिर सी बात है कि जो कुंवारे होंगे, वो तो पल भर में किसी भी लड़की के साथ अफेयर कर सकते है, लेकिन विवाहित पुरुषो को शादी के बाद इसके बारे में बहुत सोचना पड़ता है. इसके साथ ही विवाहित पुरुष शादी के बाद नशे जैसी चीजों से दूर दूर रहने लगते है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो शादी के बाद पुरुषो के मन में ये डर होता है कि कही उनकी किसी गलत चीज के बारे में उनकी पत्नी को पता न चल जाए, क्यूकि अगर ऐसा हो गया तो उनका हँसता खेलता परिवार खत्म हो सकता है. हालांकि जिन पुरुषो को अपनी पत्नी की चिंता नहीं होती, उन्हें किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

 मगर फिर भी आप इन छोटी छोटी बातों को नोटिस करके किसी भी विवाहित पुरुष की पहचान कर सकते है.