भारत का जासूस सैटेलाइट गुजरा PLA के ऊपर, डर से कांपा चीन और अपनी सेना को हटाया पीछे

कोरोना महामारी के प्रकोप ने देशभर में कोहराम मचा रखा है। वहीं इस महामारी के फैलने का सबसे बड़ा कारण चीन को बताया जा रहा है। जिसके बाद ना सिर्फ भारत सरकार बल्कि देशभर के लोग चीन के खिलाफ खड़े हो गए हैं। यहां तक कि भारत-चीन सीमा विवाद भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन भारत सरकार हर संभव कोशिश कर चीन को उसकी करतूतों का मुंह तोड़ जवाब दे रही है।

तिब्बत के ऊपर से गुजरा भारतीय जासूस सैटेलाइट-

कोरोना महामारी के बीच खास खबर यह है कि इस सीमा विवाद के बीच जब भारत का एक जासूस सैटेलाइट रविवार के दिन तिब्बत के ऊपर से गुजरा तो चीन की हवाईयां उड़ गईं। दरअसल, सैटेलाइट चीन द्वारा हथिआए हुए तिब्बत के ऊपर से गुजरा था। जिसके बाद बुरी तरह से डर चुके चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपनी सेना जुटाने की शुरुआत कर दी। इसी के साथ यह खबर भी सामने आ रही है कि यह सैटेलाइट कई बड़ी जानकारियां हासिल करने में सफल साबित हुई, जिसके बाद से ही चीन में ना सिर्फ बवाल मच गया बल्कि चीन पुरी तरह से कांप भी गया।

‘कौटिल्य’ से लैस है सैटेलाइट-

मिली जानकारी के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि हाल ही में भारत का जासूस सैटेलाइट चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा हथिआए हुए अरुणाचल प्रदेश के पास स्थित तिब्बत के ऊपर से गुजरा है। इस इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सिस्टम ‘कौटिल्य’ से लैस सैटेलाइट की खास बात तो ये है कि यह दुश्मनों के रेडियो सिग्नल को आसानी से पढ़ने का कार्य कर सकता है। इस सैटेलाइट का निर्माण इसरो द्वारा किया गया है, जोकि बेहद फायदेमंद है।

बौखलाया चीन-

इस बात से तो आप वाकिफ ही होंगे कि पिछले दिनों ही पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हुई एक ख़तरनाक झड़प के दौरान भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। लेकिन भारतीय सेना ने इसका चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया था जिसमें चीन आर्मी के काफी जवान मारे गए। इस खतरनाक झड़प के बाद भारत-चीन विवाद अब आखिरी चरम तक पहुंच चुका है।

लेकिन हाल ही में तिब्बत के ऊपर से सैटेलाइट गुजरने के बाद चीन पूरी तरह से बौखला चुका है, जिसके बाद दोंनो ही देशों के सीमा विवाद को खत्म करने के लिए कमांडर स्तर की वार्ताएं शुरू हो चुकी हैं। वही चीन ने समझदारी का फैसला लेते हुए एलएसी से अपनी सेना पीछे हटाने में सहमती भी जताई है। खास बात तो यह है कि चीन सेना अब अग्रीम चौकियों से भी पीछे हट चुकी है।

इसी के साथ बताते चलें कि सैटेलाइट EMISAT के ELINT का निर्माण भारत के डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया गया है। वहीं डीआरडीओ ने सेना को LAC की सुरक्षा के लिए एक पॉवरफुल ‘भारत’ नाम का एक ड्रोन दिया है। वहीं यह जानकारी भी हाथ लगी है कि चीन द्वारा डेप्सांग सेक्टर में अपने सैनिक जुटाकर LAC के पास गड्ढा खोदते हुए भी देखा गया। चीन ही नहीं बल्कि यह सैटेलाइट पाकिस्तान की गतिविधियों पर भी अपनी नज़रे टिकाए हुए है।