PICS: अमिताभ बच्चन का बंगला ‘जलसा’ है बेहद आलिशान, देखें इसकी इनसाइड पिक्चर्स

भारत समेत अन्य सभी द्देशों में इन दिनों कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के अनुसार इस वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती चली जा रही है. हाल ही में बॉलीवुड के बिग बी उर्फ़ अमिताभ बच्चन,उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी. फिलहाल अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जबकि ऐश और आराध्या होम क्वारंटाइन हैं.

बता दें कि बच्चन परिवार को कोविड-19 से प्रभावित होता देख कर बीएमसी टीम ने उनके बंगले ‘जलसा’ को सील कर दिया है और बंगले के बाहर नोटिस भी लगा दिया है. आज के इस ख़ास पोस्ट में हम आपको उनके बंगले जलसा की कुछ इनसाइड तस्वीरें दिखा रहे हैं. आईये जानते हैं जलसा का इतिहास…

गिफ्ट में मिला था जलसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन का बंगला ‘जलसा’ डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने उन्हें गिफ्ट में दिया था. बताया जाता है कि 1982 में अमिताभ बच्चन, रमेश सिप्पी के साथ फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ में काम कर रहे थे. इस बीच फिल्म की शूटिंग के बाद उन्होंने यह बंगला बिग बी को दे दिया था. जलसा लगभग 10,125 स्क्वायर फीट के एरिया में बना हुआ है.

परिवार समेत यहीं रहते हैं बिग बी

जलसा में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन, पौती आराध्या बच्चन के साथ रहते हैं. उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और श्वेता के बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा अक्सर बिग बी को मिलने घर आते-जाते रहते हैं.

 

लाखों फैन्स की लगती है भीड़

बता दें कि अमिताभ बच्चन के इस बंगले का नाम अंग्रेजी भाषा के शब्द ‘सेलिब्रेशन’ पर रखा गया है. यह बंगला मुंबई के जुहू इलाके में बना हुआ है. घर के बाहर अक्सर लोगों की भीड़ का तांता लगा रहता है. इसके वूडन के दरवाजें इसकी ख़ास पहचान को दर्शाते हैं.

घर के बाहर हैं पेड़-पौधें

रविवार या अन्य छुट्टी वाले दिन जलसा के बाहर कईं फैन्स व टूरिस्ट अमिताभ बच्चन के घर के बाहर खड़े मिलते हैं और उनसे बातचीत करते हैं. घर के दरवाज़ों के पास पाम ट्री समेत अन्य कईं पेड़-पौधें लगाए गए हैं. उन्होंने अपने फैन्स के साथ मिल कर बातचीत करने का सिलसिला 1982 में शुरू किया था. यह उन्होंने तब किया था जब वह फिल्म ‘कुली’ की शूट के दौरान घायल हो गए थे. ठीक होने के बाद वह घर से बाहर आ कर फैन्स का दुआओं के लिए शुक्रिया करने आए थे.

इंटीरियर हैं लाजवाब

जलसा बंगले की खासियत उसका इंटीरियर और डिजाईन भी है. घर में बहुत सुंदर फर्नीचर और डेकोरेशन का सामान रखा हुआ है. जो भी घर के अंदर वाले लुक को देखता है, वह इस लुक का दीवाना बन जाता है. अमिताभ बच्चन ने घर में डॉग्स भी पाल रखें हैं.

दो मंजिला है यह खूबसूरत महल 

बता दें कि जलसा बंगला दिखने में बेहद खूबसूरत व आलिशान लगता है. यह दो मंजिला बना हुआ है. अक्सर घर की बालकनी से अमिताभ बच्चन बाहर आ कर फैन्स के संग रूबरू होते हैं. घर का सुंदर बगीचा भी घर की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाता है.