कभी नहीं गया स्कूल लेकिन चुटकियों में हल करता है कैलकुलेशन, ये है मानव कैलकुलेटर, देखें Video

कई बार हमारे सामने ऐसे मामले आ जाते हैं जिसको देखने के बाद यकीन करना काफी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे लड़के से मिलवाने जा रहे हैं जिसको “मानव कैलकुलेटर” कहा जाता है। जी हां, शायद आप लोग यह नाम सुनकर आश्चर्यचकित हो गए होंगे। आपके मन में यह विचार आ रहा होगा कि भला ऐसा कौन सा शख्स है जो मानव कैलकुलेटर है? दरअसल, हम आपको जिस लड़के के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह गणित के बड़े से बड़े सवाल पलक झपकते ही हल कर देता है, जिसके चलते लोग इसको मानव कैलकुलेटर कहते हैं।

आप लोगों ने विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी तो जरूर देखी होगी या फिर हमारी ह्यूमन कंप्यूटर के बारे में किताबों में जरूर पढ़ा होगा। वह एक ऐसी महिला थी जो गणित के बड़े से बड़े सवाल और बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन चुटकियों में हल कर देती है। उनकी बराबरी खुद कंप्यूटर भी नहीं कर पाया। आज हम आपको एक ऐसे ही लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी स्कूल नहीं गया। फिर भी गणित की कैलकुलेशन ऐसी करता है कि आप खुद सुनकर हैरान हो जाएंगे।

छोटे कस्बे का है लड़का

हम आपको जिस लड़के के बारे में जानकारी दे रहे हैं इस लड़के का नाम इरफान खान है। जो कभी भी स्कूल नहीं गया परंतु पलक झपकते ही यह गणित की बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन कर देता है। आपको बता दें कि राजस्थान के जयपुर जिले के एक छोटे से कस्बे दूदू का एक अनपढ़ लड़का अपनी तेज कैलकुलेशन की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया हुआ है। 20 साल के इरफान खान के माता-पिता मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण इरफान खान पढ़ाई नहीं कर पाया। भले ही इरफान खान ने स्कूल में कदम नहीं रखा लेकिन यह मुश्किल से मुश्किल सवालों का जवाब भी तुरंत बता देता है। इसकी कैलकुलेशन देखकर अच्छे-अच्छे आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

चुटकियों में हल करता है गणित के बड़े से बड़े सवाल

जैसा कि आप सभी लोग इस वीडियो को देख सकते हैं। इस वीडियो के अंदर यह लड़का सवालों के जवाब कितनी तेजी से दे रहा है। दूदू के लोग इरफान खान को चलता फिरता मानव केलकुलेटर और गणितज्ञ कहते हैं। इरफान खान अक्सर कस्बे में फटे हाल ऐसे ही घूमता फिरता रहता है, इसको देखकर इसकी प्रतिभा का अंदाजा लगा पाना बहुत ही कठिन है। अपनी प्रतिभा के चलते इंटरनेट पर लोग इसके तेज दिमाग की खूब तारीफ कर रहे हैं।

इरफान खान की दादी का ऐसा कहना है कि इसको बचपन में पढ़ाने की पूरी कोशिश की गई थी परंतु यह पढ़ाई नहीं कर पाया, जिसके बाद उसके दिमाग में पानी भर गया था। जयपुर के एक अस्पताल में इसके दिमाग का ऑपरेशन करवाया गया था। जब यह ऑपरेशन के बाद घर वापस लौट कर आया तब इससे दूध या फसल के हिसाब-किताब के बारे में कुछ भी पूछा जाता था तो यह तुरंत ही उसकी गणना करके बता दिया करता था। लोग इसकी तेज कैलकुलेशन को देखकर हैरान हो जाते हैं।