अपने JIO की इंटरनेट स्पीड को करें 4 गुना तेज ,बस ये 1 सेटिंग करनी है चेंज ,बुलेट की रफ्तार से भी तेज चलेगा आपका नेट

जैसा की हम सबीह जानते है की पिछले साल सितंबर में रिलायंस जियो ने भारतीय टेलिकॉम मार्केट में ऑफिशियली कदम रखा और मार्किट के जिओ के आ जाने से जैसे इन्टरनेट की दुनिया में क्रांति आ गयी |अन्य टेलिकॉम कंपनी वाले जो हमसे इतने दिनों से हद से ज्यादा पैसे वसूल रहे थे उन सबका कारोबार जिओ के आ जाने से ठंडा पड़ गया और जियो के आने के बाद शायद ही इंटरनेट यूज़र्स ने अपने फोन में इंटरनेट रिचार्ज किया हो। जियो ने इंटरनेट के साथ ही सभी अन्य सुविधाएं भी मुफ्त में शुरू की। इस सब में सबसे खास बात थी कि जियो केवल इंटरनेट ही नहीं बल्कि तेज स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा दे रहा था।

हालाँकि अब कई यूज़र्स की शिकायत है कि रिलायंस जियो के इंटरनेट की स्पीड कम ही चुकी है। साथ ही कई बार नेटवर्क प्रॉब्लम का भी समाना करना पड़ता है। वहीं ऊकला स्पीड टेस्ट के रिजल्ट में भी रिलायंस जियो 4जी स्पीड के कम होने का दावा किया गया है। ऐसे में यदि आप भी जियो की स्पीड को लेकर परेशान हैं तो बता दें कि कई तरीकों से आप इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं, आये जानते हैं इन्हीं में से बेहद आसान ट्रिक को।

एपीएन सेटिंग्स के जरिए :

एक्सेस पॉइंट नेम में बदलाव कर हम जियो की 4जी स्पीड को बढ़ा सकते हैं। लेकिन यह करने से पहले ध्यान रहे कि आप एपीएन का अपने स्मार्टफोन में अच्छी तरह से बैकअप ले लें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन की Setting ओपन करे,उसके बाद आप Network Setting पर क्लिक करे,उसके बाद More पर क्लिक करे वहाँ पर आपको वहाँ पर APN नाम से एक आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे.
  • वहाँ पर Add New APN पर क्लिक करे,उसके बाद आप निचे बताई गयी सेटिंग सेट करे
  • आगे पढ़े अगले पेज पर…