कान में जमी हुई गंदगी को इन 5 आसान तरीको से करे साफ़, इससे सुनने की शक्ति पांच गुना ज्यादा हो जाएगी तेज

आज हम शरीर के उस अंग के बारे में बात करने जा रहे है, जो हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम यहाँ कान की बात करते है. यह हमारे शरीर का वो अंग है, जिसके द्वारा हम हर तरह की आवाज को सुन सकते है. यहाँ तक कि जो लोग अपनी आँखों से देख नहीं पाते, वो अपने कानो के द्वारा ही दुनिया की हर चीज को महसूस करते है. इसलिए ये जरुरी है कि आप अपने कानो का पूरा ध्यान रखे. अब इसमें तो कोई शक नहीं कि हमारे कान सुनने का काम करते है.

ऐसे में हमारे कानो में ध्वनि के कारण बहुत सी गंदगी जमा हो जाती है और उस गंदगी को बाहर निकालना बेहद जरुरी है. ताकि हमारे कान हमेशा सही तरीके से सुन सके. हालांकि कई बार हमारे कानो में गंदगी इतनी बुरी तरह से जमा हो जाती है, कि उन्हें अलग अलग तरीको से निकालना पड़ता है. वैसे हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर कानो में जमी हुई गंदगी को सही समय पर और सही तरीके से न निकाला जाएँ, तो हमारे कानो की सुनने की शक्ति भी खो सकती है.

इसलिए ये जरुरी है कि आप समय समय पर अपने कानो की सफाई करते रहे. गौरतलब है कि जब कान में काफी मैल जमा हो जाती है, तो इससे कान में दर्द होने लगता है. इसके इलावा हमें कम भी सुनाई देने लगता है. यहाँ तक कि कान में जमी हुई मैल के कारण कान में इन्फेक्शन तक हो जाता है. बरहलाल अगर आप भी सही तरीके से अपने कान की सफाई करना चाहते है तो आज हम आपको कान साफ़ करने के कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिन्हे आजमाने के बाद आपके कान एकदम साफ़ हो जायेंगे. तो चलिए अब आपको कान साफ़ करने के इन नुस्खों के बारे में विस्तार से बताते है.

 

१. गौरतलब है कि कान साफ़ करने के लिए आधा कप गर्म पानी में एक छोटा चम्मच नमक का मिला ले. इसके बाद पानी में रुई को भिगो ले. बरहलाल इस पानी को रुई की सहायता से अपने कान में डाल लीजिये. इसके बाद कान को पलट कर सारा पानी बाहर निकाल दीजिये. इससे आपका कान साफ हो जाएगा.

२. इसके इलावा आप अपने कानो में बेबी आयल की कुछ बुँदे डाले और रुई की मदद से ही अपने कानो की सफाई कर ले.

३. इसके इलावा आप चाहे तो हाइड्रोजन परॉक्साइड और पानी को एक समान मात्रा में मिला कर कान में डाल लीजिये. फिर कुछ समय के बाद अपने कान को पलटा ले. बता दे कि इससे आपके कान की सारी जमी हुई गंदगी बाहर निकल जाएगी.

४. इसके इलावा सरसो के तेल को गर्म करके कान में डालने से भी कानो की जमी हुई गंदगी खत्म हो जाती है.

५. गौरतलब है कि अगर आप नहाते समय गर्म पानी में भीगे हुए कपड़े से अपने कान साफ़ करते है, तो इससे भी कान की गंदगी साफ़ हो जाती है.

बरहलाल हमें यकीन है कि इन तरीको का इस्तेमाल करने के बाद आपके कानो की जमी हुई सारी मैल साफ हो जाएगी.