फिल्म “मिस्टर इंडिया” में नजर आने वाला ये मासूम बच्चा आज बन चुका है बालीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार….जानें कौन है वो

जैसा की हम सभी जानते है की कई ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस हैं जो छोटे शहरों से या फिर नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से बॉलीवुड में आए हैं। यहाँ उनका कोई गॉडफादर नहीं था मगर फिर भी उन्होंने मेहनत की स्याही से अपनी किस्मत लिखी। इस बात के सबसे अच्छे उदाहरण बॉलीवुड में देखने को मिलते हैं क्योंकि यहाँ पर नाम हांसिल करने के लिए सबसे बड़ी जो चीज अहमियत रखती है वो है अभिनय जिसके बाल पर यहाँ सफलता हासिल करने से कई रोक नहीं सकता |

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री आज दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है . एक समय ऐसा था जब इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्मे बनी थी . उस समय की फिल्म के जितनी अहमियत हीरो की होती है उतनी ही विल्लन की भी होती है . पर कभी कोई चाइल्ड आर्टिस्ट किसी फिल्म का हिस्सा बनता है तो फिल्म और भी जायदा एंटरटेनिंग और मज़ेदार हो जाती है |

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत सी ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट जिन्होंने बहुत सी फिल्मो में काम किया है . पर सालो बाद यह चाइल्डआर्टिस्ट को पहचान पाना मुश्किल हो जाता है . आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी सुपरहिट फिल्म के चाइल्डआर्टिस्ट के बारे में जो अब है बॉलीवुड के जाना माना अभिनेता .

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्मो में काम किया है . उनमे से एक ऐसी फिल्म थी साल 1987 में आयी फिल्म ” मिस्टर इंडिया ” जो उस समय की सबसे हिट फिल्म में से एक थी |

आप की जानकारी के लिए बता दे  इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में उस समय बॉक्सऑफिस के सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे . वही इस फिल्म में एक अनाथ बच्चे का किरदार एक चाइल्ड आर्टिस्ट में निभाया था .अब वही बच्चा काफी बड़ा हो चूका है और इंडस्ट्री का जाना माना एक्टर है .

फिल्म में इस अनाथ बच्चा का किरदार निभाने वाला एक्टर कोई और नहीं बल्कि आफतब शिवदेसानी है आफताब शिवदसानी का जन्म 25 जून 1978 को मुंबई में हुआ था . मिस्टर इंडिया के अलावा आफताब ने फिल्म ” शहंशाह ” और ” चालबाज ” जैसी हिट फिल्मो में भी एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था|

वर्ष 1999 में शिवदासनी ने निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। उन्हें इस फिल्म में उनके बेहतरीन किरदार के लिए जी-सिने अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। उसके बाद निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म कसूर में नजर आये।  इस फिल्म में उनके अपोजिट लीजा रे नजर आई थी।

 

इस फिल्म में उन्होंने खलनायक की भूमिका अदा की, जिसके लिए उन्हें जी सिने अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। आफताब आज बॉलीवुड के जाने माने एक्टर बन चुके है . और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके है .

आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड निन दुसांज से साल 2014 से शादी की थी जो की लन्दन की रहने वाली हैं  इसके अलावा आफताब मस्ती, जाने होगा क्या, स्पीड, ओम शांति ओम, दे ताली, मनी है तो हनी है, आलू चाट, डैडी कूल, क्या कूल है हम, ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके है . आज आफताब फिल्मो में कम ही नज़र आते है लेकिन उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने है .