अंबानी परिवार ने Corona की वैक्सीन घर-घर पहुँचाने का उठाया जिम्मा, अब गरीबों की चिंता होगी ख़त्म

कोरोनावायरस दुनियाभर में अपने पाँव पसारता चला जा रहा है. लगातार बढ़ते केसों के कारण अलग-अलग देश के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं. देखा जाए तो अब तक इसकी 100 से भी अधिक दवाइयां बन कर सामने आई हैं इनमे से 20 के ट्रायल हो चुके हैं और यह दवाएं पूर्ण रूप से लांच कर दी गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यदि कोई वैक्सीन पूरी तरह से इस वायरस को रोकने में मदद कर पाती है तो जल्द ही दुनिया को इस वायरस से छुटकारा मिल सकेगा.

बात अगर भारत देश की करें तो, 100 करोड़ से अधिक की आबादी वाला यह देश इन दिनों कोरोना के साये में आ चुका है. यहाँ गरीबी रेखा के नीचे काफी लोग रहते हैं ऐसे में यदि समय रहते कोई वैक्सीन नहीं बनाई गई तो यह वायरस भयंकर रूप से फ़ैल सकता है. जहाँ कोरोना टेस्ट किट्स इतनी महंगी बिक रही हैं, वहीँ आम जनता की वैक्सीन के दाम को ले कर भी परेशानियाँ बढ़ रही हैं.

हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर कोई वैक्सीन बन जाती है तो उसकी कीमत क्या होगी. बता दें कि इससे पहले भारतीय फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क ने 7000 रूपये की कीमत वाली कोरोना की दावा लांच की थी. हालाँकि यह दवाई अफ्फोर्ड करना भी हर किसी के बस की बात नहीं थी. वहीँ अगर इस वायरस की सही दवाई बनाई जाती है तो इसकी कीमत क्या रहेगी, इसके बारे में कोई नहीं जानता.

लेकिन अब रिलायंस कंपनी की नीता अंबानी ने एक बड़ा ऐलान किया है. 15 जुलाई को कंपनी की एनुअल मीटिंग रखी गई थी. इस बीच मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने कहा कि, “दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है, ऐसे में जब भी यहब वैक्सीन लांच होगी, रिलायंस फाउंडेशन उसे देश के कौने-कौने तक पहुंचाएगा.” उन्होंने कहा कि यह दवाई हर गरीब से गरीब आदमी तक भी पहुंचाई जाएगी इसलिए इस विषय में किसी को चिंता की आवश्यकता नहीं है.

कोरोना वायरस की इस महामारी में अंबानी परिवार के इलावा कईं बॉलीवुड सेलेबस भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा डाल रहे हैं. पीएम फंड के लिए कईं बड़ी हस्तियों ने करोड़ों रूपये डोनेट किए हैं. ऐसे में नीता अंबानी के इस फैसले से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब भी वैक्सीन आएगी, तब रिलायंस फाउंडेशन उसे देश के हर घर तक पहुंचा देगा. यह खबर हर गरीब आदमी के लिए राहत की ख़बर बन कर सामने आई है. नीता के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.