हेल्थ टिप्स: पथरी को गलाकर पेशाब के रास्ते बाहर निकाल फेकेगा ये ख़ास पत्ता,एक बार जरुर आजमाएं

दोस्तों इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा हैं. ऐसे में ये तेज़ गर्मी कई सारी बिमारियों को दावत दे सकती हैं. वैसे गर्मी में पथरी की बिमारी सबसे अधिक होती हैं. पथरी होने का सबसे मेन कारण होता हैं शरीर में पानी की कमी. एक गाइडलाइन के अनुसार हर व्यक्ति को दिन में कम से कम आठ से दस ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए. खासकर की गर्मी में तो पानी की कमी बहुत जल्दी हो जाती हैं. जो व्यक्ति कम पानी पिता हैं उसके शरीर में यूरिक एसिड कम करने के लिए पानी की कमी हो जाती हैं. ऐसे में आपका मूत्र अधिक अम्लीय बन जाता हैं जो गुर्दें में पथरी के रूप में जमा हो जाता हैं.

वैसे तो पथरी अधिकतर कैल्शियम ऑक्सालेट की बनी होती हैं लेकिन इसमें अन्य यौगिक तत्व भी हो सकते हैं. ये पथरी गुर्दे के अन्दर क्रिस्टल आकर की संचरचना में बनकर जमा होने लगती हैं. ऐसे में ये मूत्र द्वार से बाहर नहीं आ पाती हैं. यही वजह हैं कि पथरी के दौरान आपके शरीर में अत्यधिक दर्द होता हैं. दरअसल पथरी हो जाने की वजह से हमारे शरीर के अन्दर गुर्दे को मूत्राशय से जोड़ने वाली नली में अवरोध उत्पन्न हो जाता हैं जिसके चलते मूत्र के बाहर निकलने में बाधा होती हैं और दर्द उठने लगता हैं. जिस व्यक्ति को बार बार या अधिक समय तक पथरी रहती हैं उसे गुर्दे से सम्बंधित बीमारियाँ होने का ख़तरा बढ़ जाता हैं.

पथरी के लक्षण

यदि आपको भी पथरी होने की आशंका हैं तो जरा एक बार इन लक्षणों को देख ले. पथरी होने के कई लक्षण हैं जिसमे कमर के निचले हिस्से में तेज़ दर्द होना, मूत्र में खून आना, उल्टी होना, चक्कर आना, मूत्र से सफ़ेद रक्त कोशिकाओं का आना, पेशाब की मात्रा कम आना, पेशाब करते समय जलन होना और बार बार पेशाब जाना इत्यादि शामिल हैं.

पथरी का रामबाण इलाज

जब भी किसी व्यक्ति को पथरी हो जाए तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. अक्सर ये देखा जाता हैं कि लोग पथरी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण इसका उपचार ठीक से नहीं करा पाते हैं. यदि हम पथरी के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं तो वो हमें इसे गलाने के लिए तरह तरह की दवाइयां दे देता हैं. कुछ डॉक्टर तो मरीज को सीधा ऑपरेशन करने का बोल देते हैं. ऐसे में यदि आप इस पर अधिक पैसा खर्च नहीं करना चाहते या डॉक्टर की दवाइयों का कोई असर नहीं हो रहा हैं तो टेंशन मत लीजिए. आज हम आपको पथरी के इलाज का एक ऐसा घरेलु नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके गुर्दे में मौजूद सारी पथरी को बाहर निकाल फेकेगा.

दरअसल पथरी के इलाज के लिए पत्थरचट्टा का पत्ता बहुत फेमस हैं. इस पत्ते के अन्दर मौजूद औषधीय गुण पथरी को गलाकर मूत्र द्वार से बाहर निकाल देते हैं. आपको बस पथरी हो जाने पर इस पत्ते को रोजाना सुबह खाली पेट लेना हैं. इसके लगातार इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में पथरी गल के सीधा पेशाब के साथ बाहर निकल जाएगी.