प्रेग्नेंट महिलाएं भूल कर भी न ले ये दवा, बच्चे पर पड़ सकता है बहुत बुरा असर

किसी भी महिला के लिए माँ बनना जिंदगी का वो सुनहरा पल होता है, जिसे महिलाएं जीवन भर नहीं भूल सकती. शायद यही वजह है कि जब महिलाएं माँ बनती है, तो वो खुद का और अपने होने वाले बच्चे का जरूरत से ज्यादा ख्याल रखती है. जी हां समय पर खाना और समय पर सोना तो जैसे उनकी आदत सी बन जाती है. इसके इलावा प्रेग्नेंट महिलाएं अपने खाने पीने का भी पूरा ध्यान रखती है. गौरतलब है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाएं केवल वही चीजे खाती है, जो उनके बच्चे के लिए जरुरी होती है और जिन चीजों को खाने से उनके होने वाले बच्चे को पौष्टिक आहार मिल सके.

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओ को खुद से ज्यादा अपने बच्चे की चिंता होती है. अब इसमें तो कोई शक नहीं कि प्रेगनेंसी के समय यानि पूरे नौ महीने तक महिलाओ को अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना ही पड़ता है. हालांकि कई बार उनका मन ऐसी चीजे खाने के लिए भी करता है, जिन्हे खाने से बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. इसके इलावा प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओ को काफी कमजोरी सी भी महसूस होती है और कई बार बहुत ज्यादा उल्टियां आने लगती है. ऐसे में इन सबसे बचने के लिए कुछ महिलाएं दवाईयां तक लेने लगती है.

मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रेगनेंसी के दौरान ये सब होना आम सी बात है. ऐसे में आपको दवाईयों का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए. इसके इलावा डॉक्टर से बिना पूछे तो किसी भी दवाई का सेवन न करे, क्यूकि इसका आपके बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है और वो शारीरिक रूप से कमजोर पैदा हो सकता है. गौरतलब है कि कई बार गलत दवाएं लेने की वजह से आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है. इसलिए किसी भी दवाई को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ ले. तो चलिए आज हम भी आपको उन दवाईयों के बारे में विस्तार से बताते है, जो आपको प्रेगनेंसी के दौरान गलती से भी नहीं लेनी चाहिए.

गौरतलब है कि एक शोध के अनुसार ये पाया गया है कि जो महिलाएं गर्भधारण करने के बाद पहले चौबीस हफ्ते में आईब्यूप्रोफेन दवा लेती है, उनके होने वाले बच्चे के अंडाशय में अंडो की संख्या कम होती रहती है. यहाँ तक कि अंडो की संख्या कम हो जाने से आपके गर्भ में पल रहे बच्चे की प्रजनन क्षमता भी कम हो जाती है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इस दवा का बुरा असर आपके होने वाले बच्चे के अंडाशय पर पड़ता है और इससे आपके बच्चे का भविष्य भी बिगड़ सकता है. जी हां आपकी एक गलती की वजह से आपके बच्चे का भविष्य खराब हो सकता है. इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान आप जब भी कोई दवा ले तो बहुत सोच समझ कर ही ले. इसके इलावा गर्भवती महिलाओ को ये सलाह भी दी जाती है,कि उन्हें शुरुआती दिनों में कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए.

बरहलाल हम उम्मीद करते है कि आप प्रेगनेंसी के दौरान इन सब बातों का ध्यान रखेंगी और अपने बच्चे की सुरक्षा खुद करेगी.