प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के एक दिन के खाने का खर्च जान उड़ जाएंगे होश

आजकल इंडिया में यदि किसी पार्टी का बोलबाला है तो वो बीजेपी है और इस से बेलोंग करने वाले हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी देश के ऐसे नेता है जो अपनी इमेज और खासकरके अपनी नेतृत्व क्षमता की वजह से खासा मशहूर हैं. आज हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और देश के कांग्रेस पार्टी के लीडर राहुल गाँधी के एक दिन के खाने के खर्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक उठेंगे. नेताओं को अमूमन चुनाव के समय ही जनता की जरुरत पड़ती है और जनता भी उसी समय अपने नेताओं के बारे में अच्छी तरह से जान पाते हैं लेकिन आज हम आपको आपके इनदोनों चहेते नेताओं के पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आपको यकीन नहीं होगा.

इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की. जैसा की सभी जानते हैं की मोदी जी एक सिम्पल लाइफ बीतने में यकीन रखते हैं और यहीं कारण है की उनकी दिनचर्या भी बेहद सिंपल है और उनका भोजन उससे भी ज्यादा सिंपल है. मोदी जी अपने दिन की शुरुवात थोड़ा बहुत एक्सरसाइज और योगासन से करते हैं इसके बाद वो एक कप चाय लेते हैं और फिर आठ बजे नाश्ते में पोहा या फिर ढोकला खाना पसंद करते हैं.

इसके बाद दिन के समय लंच में मोदी जी को सबसे ज्यादा सादा खाना ही पसंद हैं जैसे की दाल, रोटी, सब्जी और सलाद. चूँकि मोदी जी 24 घंटे में से 18 घंटे काम करते हैं इसलिए वो अपना हर मील जहाँ तक संभव होता है हल्का लेना ही पसंद करते हैं. डिनर की बात करें तो रात के खान में मोदी जी लंच जैसा ही सिंपल रोटी चावल सब्जी या फिर कढ़ी और साथ में सलाद लेना पसंद करते हैं. बता दें की मोदी जी के इन सब खानों में एक दिन का खर्चा लगभग 300 से 350 रुपयों का आता है.

अब बात करते हैं कांग्रेस के युवराज यानी की राहुल गांधी के एक दिन के खाने के बारे में. बता दें की राहुल गाँधी के दिन की शुरुवात सुबह छह बजे हो जाती है. इसके बाद वो नाश्ते के टेबल पे आठ बजे आजाते हैं, नाश्ते में उन्हें आमतौर पर सैंडविच या फिर दूध और कॉर्नफ्लेक्स लेना पसंद हैं इसके बाद दिन में करीबन 11 बजे राहुल एक ग्लास अपना पसंदीदा इटालियन जूस लेते हैं.

लंच की बात करें तो दिन के खाने में राहुल गांधी को ग्रिल्ड फिश या चिकन, रोटी, दाल और सलाद लेना पसंद है. इसके बाद करीबन 4 बजे उन्हें अपना पसंदीदा कॉफ़ी पीना होता है और अंत में रात के करीबन 8 बजे वो अपन डिनर कर लेते हैं. राहुल गाँधी डिनर में अवोकेडो सलाद, ग्रिल्ड फिश या चिकन के साथ ब्राउन राइस और गार्लिक ब्रेड के सूप लेना पसंद करते हैं. आपको बता दें की राहुल गाँधी के एक दिन के खाने का खर्चा करीबन 500 से 600 रुपयों के बीच आता है.

तो ये थे देश के दो असी नेताओं के एक दिन का खाने का खर्च. एक जहाँ गरीबों का बेहद हिमायती बनता है लेकिन असल जिंदगी में देखा जाए तो वो काफी रईस जिंदगी जीते हैं. वहीं दूसरी तरफ देह के प्रधानमंत्री हैं जो की सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास करते हैं.