31 दिसंबर से पहले घर से बाहर निकालें ये 5 चीज़ें, नहीं तो 2018 हो जाएगा बर्बाद

जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है और पुराना साल खत्म होता जा रहा है इस पुराने साल को आप नये साल में याद करना चाहते हो या नही ये आपके गुजरे लम्हों पर निर्भर करता है इस साल आपने क्या पाया क्या खोया, कितनी तरक्की की या फिर कितने लोगो का दिल दुखाया है ये सब आपको नए साल में याद तो आएगा ही . लेकिन बहुत से लोग है जो नये साल में अपने पुराने दुखो को भुलाकर नई जिंदगी की शुरुआत करते है जोकि काफी हद तक सही है

ये बात तो आप सभी जानते ही है कि जो बीत गया उसे वापिस नही लाया जा सकता है लेकिन जो है उसे तो बदला जा सकता है भले ही आपका 2017 का साल खराब गया हो लेकिन आप अपने नये साल को इतना अच्छा बनाए कि आने वाले अगले नये साल में भी आप उसको याद करे. कोई भी नही चाहता कि उनका नया साल खराब खराब गुजरे इसलिए अगर आपको उसको पुराने साल से भी ज्यादा अच्छा बनाना चाहते है जो चीजें बताई गयी है उनको आज ही घर से निकाल दें|

खंडित दीपक

अगर आपके घर में मिटटी के खंडित दीपक पड़े हो तो इसे तुरंत हटा दे क्योकि इससे पूजा में दोष होता है और आपकी पूजा सफल नहीं हो पाती|इससे आपके घर की तरक्की रुक जाती है और आपके जीवन से दरिद्रता पीछा ही नहीं छोडती है |

 

खंडित मूर्तियाँ

घर में किसी भी प्रकार की खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए सिर्फ शिवलिंग छोड़ के क्योंकि शिवलिंग किसी भी हाल में खंडित नहीं माना जाता है। शेष सभी खंडित मूर्तियों को मंदिर में नहीं रखना चाहिए इससे पूजा निष्फल रहती है।क्योंकि खंडित मूर्तियाँ नकारात्मक उर्जा को बढ़ावा देती है और घर में कभी भी सुख शांति नहीं रह पाती |

टूटे फूटे बर्तन

इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की घर में टूटे फूटे बर्तन नहीं होने चाहिए, माना जाता है की इन्हे रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है जिससे जीवन में नकारात्मक फल मिलने लगते है।और घर्म ए सुख शांति में में बाधा उत्पन्न होता है |

टूटा दर्पण

टूटा हुआ दर्पण जो आप अपने चेहरा देखने के लिए उपयोग करते है अपने घर में कभी नहीं रखना चाहिए और टूटा हुआ दर्पण घर में रखना तो बहुत ही  बड़ा अशुभ होता है इससे परिवार के सदस्यों के बीच तनाव विकसित होता है।

टूटा हुआ पलंग

घर में कभी भी टूटे हुए पलंग पर नहीं सोना चाहिए इसकी तुरंत मरम्मत करवा लेनी चाहिए क्योंकि इसकी वजह से पति पत्नी के बीच तनाव बढ़ता है।खासकर वो पलंग जिसपर आप सोते है उस पलंग को कभी टूटा हुआ नहीं रखना चाहिए

बंद या ख़राब घड़ी

ऐसी कोई भी घड़ी जो बंद पड़ी हो या खराब या गलत समय बताने वाली घड़ी घर से तुरंत हटा देना चाहिए क्योंकि इससे घर परिवार की उन्नति में बाधा पहुचती है एयर परिवार का कोई भी सदस्य के जीवन में शांति नहीं रह पाती |

टूटी हुई तस्वीर

घर में कभी भी टूटी हुई तस्वीर नहीं रखनी चाहिए इससे वास्तु दोष बढ़ते है|