भाई सचिन पायलट की तरह बहन सारिका की लव स्टोरी भी है काफी इंटरेस्टिंग, इस बिजनेसमैन संग लिए हैं 7 फेरे

राजस्थान सरकार इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है. सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. कहा जा रहा है कि सचिन ने पार्टी से बगावत की थी ऐसे में अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है. सचिन एक ऐसे युवा नेता है जिनकी राजनितिक ही नहीं बल्कि रियल लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग रही है. जिस तरह उन्होंने नेता बनने के लिए ढेरों पापड़ बेले थे, ठीक वैसे ही उन्हें उनका प्यार पाने के लिए भी कठिन मेहनत करनी पड़ी थी. वहीँ अब उनकी बहन भी उनके नक़्शे कदम पर चलती दिखाई दे रही हैं.

सचिन की हुई थी लव मैरिज

सचिन पायलट की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी जिंदगी की कहानी किसी हिंदी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला से शादी रचाई है. हालाँकि दोनों परिवार इस शादी के खिलाफ थे लेकिन, सचिन ने तब तक हार नहीं मानी जब तक उन्होंने सारा को अपनी जीवनसाथी नहीं बना लिया. बता दें कि सचिन और सारा की मुलाकात विदेश में पढ़ाई करने के दौरान हुई थी जिसके बाद दोनों को प्यार हो गया था. वहीँ उनकी बहन सारिका की लव स्टोरी भी काफी मशहूर है.

सारिका पायलट भी है काफी दिलदार

भाई सचिन पायलट की तरह ही बहन सारिका भी काफी दिलदार हैं. उन्होंने साल 2000 में बिजनेसमैन विशाल चौधरी से शादी की थी. यह शादी लव मैरिज थी. दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था. कहा जाता है कि सारिका और विशाल बचपन से ही एकदूसरे को चाहते थे. दोनों की पहली मुलाकात स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान हुई थी. लेकिन तब दोनों की बातचीत केवल हेल्लो-हाई तक ही सीमित थी.

ऐसे हुई दोबारा मुलाकात

कहते हैं जब किस्मत में कुछ लिखा होता है तो उसे दुनिया की कोई ताकत टाल नहीं सकती. ठीक वैसे ही सारिका और विशाल का दोबारा मिलन लिखा था. ऐसे में इन्हें तो एक हो कर ही रहना था. स्कूल खत्म होने के बाद दोनों की मुलाकात मुंबई टीवी प्रोडक्शन एडमिशन के दौरान हुई. इस बारे में सारिका ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन कोर्स में एकसाथ दाखिला लेने के बाद दोनों की दोस्ती और भी गहरी हो गई थी और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

दोनों है एक ही सोच के मालिक

शादी के लिए साथी के साथ विचार और सोच मिलना बहुत अहमियत रखता है. ऐसा हर किसी को नसीब नहीं होता. लेकिन सारिका पायलट इस मामले में काफी लकी साबित हुई. विशाल और उनकी सोच व रुचि बिलकुल एक जैसी ही थी. जहाँ एक ने दूरदर्शन के लिए ‘सैनिक’ शो बनाया तो वही दूसरे ने सोनी टीवी के लिए ‘आई लव यू’ का निर्माण किया. हालाँकि सारिका को टीवी इंडस्ट्री में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. उन्होंने बेटी सुहानी के जन्म के बाद इस लाइन से काफी दूरी बना ली. अब वह पति विशाल के साथ दिल्ली रहती हैं और यहीं दोनों रेस्तरां का बिजनेस हैंडल कर रहे हैं.