कौए और उल्लू से जुड़े कुछ ऐसे शकुन-अपशकुन जो आपको धनवान भी बना सकते हैं तो वहीँ कंगाल भी कर सकते हैं

जब भी अंधविश्वास की बात चलती है तो लोग भारत देश की कतार में सबसे आगे खड़ा कर देते है इसीलिए यदि आप शकुन-अपशकुन में विश्वास करते हैं, तो आज हमारे इस पोस्ट में दी गयी जानकारी पर जरुर विश्वास करेंगे क्योंकि शकुन अपशकुन जैसी बातें केवल विश्वास पर ही निर्भर करता है, अन्यथा इन बातों को लोग महज़ एक अंधविश्वास कहकर दरकिनार कर देते हैं। जैसा की हम जानते हैं की हिंदू धर्म में ऐसे कई सारे  पक्षी और जानवर ऐसे हैं जिनके बारे में लोगों के मन में तमाम  तरह की भ्रांतियां फैली हुई है।

उल्लू और कौए से जुड़े शकुन-अपशकुन वाकई जानकरी प्राप्त करने के लिहाज से रोचक हैं। इसके मुताबिक उल्लू और कौए के कुछ इशारे हमारे लिए शुभ होते हैं, वहीं कुछ अशुभ भी होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कौए और उल्लू से जुड़े हुए कई शकुन-अपशकुन के बारे में बताएँगे  जो की काफी रोचक हैं और महत्वपूर्ण भी |

कौए से जुड़े शकुन-अपशकुन

यदि किसी घर में बहुत सारे कौए मिलकर एक साथ  शोर करें, तो यह उस घर के लिए श्रापित सिद्ध होता है और ऐसा माना जाता है की उस जगह या घर में रहने वाले लोगों पर बड़ी भारी मुसीबत आने वाली होती है।

यदि आकाश में उड़ता हुआ कौआ किसी के सिर पर बीट कर दे  तो यह  रोग व संताप का प्रतिक  होता है और यदि हड्डी का टुकड़ा गिरा दे, तो उस व्यक्ति पर भारी संकट आ सकता है।

यदि कौआ पंख फडफ़ड़ाता हुआ काफी तेज आवाज में बोल रहा हो तो यह बहुत ही  अशुभ संकेत होता  है।


यदि कौआ किसी  यात्रा करने वाले व्यक्ति के सामने आकर अपने सामान्य स्वर में कांव-कांव की आवाज करे और चला जाए तो यह कार्य सिद्धि की सूचना देता है।

यदि किसी महिला के सिर पर कौआ बैठता है, तो उसके पति को गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है।

उल्लू  से जुड़े अपशकुन

उल्लू की आवाज को मृत्युसूचक कहा जाता है। यदि किसी को उसकी आवाज़ सुनाई दे जाए, तो वह थर-थर कांपने लगता है। वहीं दूसरी ओर भारत के पड़ोसी देश चीन में उल्लू दिखाई देने पर स्वयं की नहीं, पड़ोसी की मृत्यु का सूचक मानते हैं।

अगर लगातार किसी के घर में कोई उल्लू आने लग जाए तो समझ लीजिये की शीघ्र ही उस घर के उजड़ने के ये लक्षण है  या फिर उस घर के मालिक पर जल्द ही कोई विप्प्ती आने का संकेत मिलता है |

यदि किसी व्यक्ति के मकान के दरवाजे पर उल्लू तीन दिनों  तक लगातार रोदन करता है, तो उसके भवन में चोरी या डकैती होने की संभावना बनती है इसका मतलब होता है की जरुर उस व्यक्ति को किसी ना किसी प्रकार की धन हानि होने वाली है |

यदि आपके घर आये किसी मेहमान के पीछे की तरफ उल्लू दिखाई दे तो मनचाही मुराद पूरी होती है।


यदि उल्लू रात में यात्रा कर रहे व्यक्ति को होम-होम की आवाज करता मिल जाये तो यह शुभ फल मिलने का संकेत देता है

यदि आपको रात को सफेद उल्लू दिखायी दे जाए तो यह आपके जीवन में अच्छे समय आने का संकेत देता है।