प्राचीन शिवालय के मरम्मत के दौरान निकलने लगे सैकड़ों सांप ,जब लोगो ने गौर से देखा तो नजर आया कुछ ऐसा..

आपने भी कई बार मन्दिर में अजीबो गरीब चीजे दिखाई देने की घटनाएं सुनी होंगी  जो बेहद हैरान करने वाली होती है और हाल ही में एक ऐसी ही घटना घटी है जिसे देख हर कोई दंग रह गया है |हम जिस घटना के विषय में बात कर रहे है दरअसल वो घटना खुद में ही इतनी अनोखी है की जिसने भी सुना या जिसने भी देखा हर कोई  हैरान रह गया और इस चमत्कार समझने लगा |

यह तो हम सभी जानते है भगवान शिव के सबसे प्रिय आभूषण सर्प होते हैं। यही कारण है कि हिंदू धर्म में सांपो के प्रति लोगो की आस्था जुडी हुई और हमेशा सर्पों को भगवान शिव के साथ जोड़कर देखा जाता रहा है। आज से पहले कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें शिवालय में किसी सांप के निकलने या शिवलिंग के पास सापं बैठे होने की खबरें सामने आती हैं इस प्रकार की घटनाओं को लोग श्रद्धा से देखते हैं।

आज जिस घटना के बारे में यहां बताया जा रहा है वह भी शिवालय से जुड़ी है पर, यह घटना लोगों के लिए आश्चर्य का कारण बन गई है। आइये जानते हैं इस घटना के बारे में।दरअसल ये घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक गांव की है उस वक्त हड़कम्प मच गया जब वहाँ के एक प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा कुछ ऐसा चमत्कार हुआ जिसने न सिर्फ उस गांव के लोगों को बल्कि आसपास के कई गावों के लोगों को अपनी और खींच डाला।

दरअसल हुआ यह था कि हाथरस गांव के  एक प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्वार के दौरान जैसे ही शिवलिंग को जमीन से हटाया गया तो वहां से अचानक छोटे छोटे सांप निकलने लगें जिसे देख पहले तो लोग सहम गये लेकिन इन साँपों ने किसी कोई कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा रहे थे जिसे देख लोगो ने इस भगवान शिव का चमत्कार मान कर पूजा पाठ करने लगे  और वहाँ धीरे धीरे भीड़ इकठ्ठा होने लगी और सबने इस चमत्कार को देखा और  नागरूप में साक्षात् भगवान  शिव के दर्शन किये | घटना को सुनकर दूर दराज के गांवों से ग्रामीण मौके पर पहुंच रहे हैं और पूजा-अर्चना करने लगे |

बताया जा रहा है कि यह मंदिर काफी पुराना था और जर्जर हो गया था। गांव के एक बीमारी से पीड़ि‍त युवक ने यहां प्रार्थना की थी कि अगर वह सही हो जाता है तो वह इस मंदिर को बनवाएगा।  मन्नत के एक महीन के अंदर ही युवक ठीक हो गया तो उसने मंदिर बनवाना शुरू कर दिया, लेकिन जैसे ही मंदिर में स्थित शिवलिंग के पास मजदूर मरम्मत करने लगे तो शिवलिंग के नीचे से सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे वहां के लोगों में आस्था का विषय बना हुआ है और लोगों की भीड़ इकठ्ठा होकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।

यह घटना हाथरस गांव वालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है वे सब इन नागों की पूजा करनेलगे और दूध पिलाने लगे और इन सब के बीच सबसे चमत्कार  की बात तो यही थी की इन साँपों ने किसी भी ग्रामीण को की नुकसान नहीं पहुँचाया और अपने आप ही धीरे धीरे वे उस जगह से दूर चले गये |