महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब सुरेश रैना भी सन्यास लेने को हैं तैयार, इंस्टा पर लिखा- मैं भी इस यात्रा में शामिल

दो दिन पहले यानी 15 अगस्त को महेन्द्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम की पोस्ट शेयर करते हुए अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. बता दें कि सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक फोटो साझा की. फोटो के कैप्शन में सुरेश रैना ने लिखा, “महेन्द्र सिंह धोनी @ mahi7781 यह आपके साथ खेलने के अलावा और कुछ भी नहीं था. पूरे दिल से गर्व के साथ, आपकी इस यात्रा में मैं खुद को भी शामिल करना चाहता हूं. थकैं यू इंडिया. जय हिंद!”

इन शब्दों के साथ सुरेश रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अपने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय क्रिकेट फैंस को दो निराश करने वाली खबरें मिलीं. पहले खबर थी शाम 7:29 बजे की जिसमें इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने की घोषणा की. कुछ ही समय पश्चात यानी 8 बजकर 8 मिनट पर सुरेश रैना ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.

दरअसल दोनों ही क्रिकेटर के इस तरह अचानक संन्यास लेने की खबर से उनके फैन्स को काफी निराशा हुई है, सोशल मीडिया पर फैन्स की निराशा को देखा जा सकता है.  फैन्स माही और रैना के संन्यास को क्रिकेट के एक युग का अंत बता रहें हैं. महेन्द्र सिंह धोनी झारखंड से हैं और झारखंड के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट द्वारा बी सी सी आई से आग्रह किया है कि महेन्द्र सिंह धोनी का एक फेयरवल मैच रखा जाए. हालाँकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद भी महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना इंडियन प्रीमियम लीग IPL में खेलते रहेंगे. लेकिन फैन्स उन्हें नीली जर्सी में खेलते नहीं देख सकेंगे.

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की पार्टनरशिप ऑन और ऑफ फील्ड पर भी काफी चर्चा में रही है. दोनों ही खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. बता दें दोनों के बीच की दोस्ती भी काफी चर्चित रही है. ऐसे में दोनों का एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देना किसी संयोग से कम नहीं है. फैन्स उनकी इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं. बता दें सुरेश रैना ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें सुरेश रैना ने एक शतक के साथ 768 रन बनाए हैं.

सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए 226 वन डे मैच खेले हैं. इनमें रैना ने 5 शतक अपने नाम दर्ज किए हैं. रैना ने एक दिवसीय क्रिकेट में 5615 रन बनाए हैं. रैना ने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1604 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक भी उनके नाम दर्ज है. आपकी जानकारी के लिए बता दें सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. सुरेश रैना के इसी अंदाज को उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं.