नवरात्री में कभी भी लाये इन 5 में से कोई भी एक वस्तु, इतना धन आएगा की संभाल नहीं पाएंगे

नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरुप की पूजा की जाती है। नवरात्रि पर भक्त मां के लिए नौ दिनों तक उपवास रखते हैं फिर अष्टमी और नवमी वाले दिन कन्या पूजन के बाद उपवास खोला जाता है। इन 9 दिनों में पवित्रता और शुद्धि का विशेष ध्यान रखा जाता है. मान्यता है कि इन नियमों के विधिपूर्वक पालन और श्रद्धापूर्वक की गयी पूजा से देवी दुर्गा की कृपा से साधकों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं| इससे जीवन और घर में नकारात्मक उर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक उर्जा का संचार होता है|

नवरात्री में माँ भवानी की अशीम अनुकम्पा रहती है इसी लिए इन दिनों लोग सभी शुभ कार्यो को करते है भक्त इन  दिनों में शक्ति पूजा करते है जिससे भक्तो की हर मनोकामना माता जगत जननी पूरी करती हैहिन्दू धर्म में इन दिनों को बहुत ही खास माना जाता है मान्यता है की जो लोग माता के पूरे नवरात्र नियमानुसार रहते है उनकी हर मनोकामना माता पूरी करती है|

हर कोई धनवान बनना चाहता है ,सभी ये सोचते है की उनके पास बहुत सारा पैसा हो उन से  बड़ा और कोई दुनिया में न हो आज हम इसी इच्छा की पूर्ती हेतु आप को 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिसे अपने घर में लाके आप महाकुबेर बन सकते है .बस आपको  इतना करना है की हमारे द्वारा बताई गयी पांच चीजो में से  सिर्फ एक चीज नवरात्री के दौरान ले कर आये|

1.आपको बता दे की  यदि आप देवी लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते है गरीबी को दूर करना चाहते है तो इस नवरात्र पर सोने या चांदी का एक सिक्का घर पर लेकर आये और इस सिक्के की पूजा पुरे विधि विधान से करे और पूजा करके इस सिक्का को अपने घर की तिजोरी में रख देना,इससे धन का आवागमन शुरू हो जायेगा और आपकी दरिद्रता दूर हो जाएगी|

2.दूसरी वस्तु है धन सम्बन्धी कामो में यदि कोई परेशानी आ रही है तो नवरात्र में किसी भी दिन एक पिली कोडी घर लेकर आए और लक्ष्मी पूजा में उसे शामिल करके उसे बाद में लाल कपड़े में बांधकर के तिजोरी में रख देना इससे कुबेर जी की खास कृपा मिलती है जिससे आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी|

3. कहा जाता है की माता लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय है और वो हमेशा कमल ले फूल पर विराजमान रहती है| अगर आप को धन प्राप्त करना है तो जिस तस्वीर में लक्ष्मी जी कमल पर बैठी हो ऐसी तस्वीर लाना है और उसकी पूजा करना है| माता महालक्ष्मी की कृपा यदि आप प्राप्त करना चाहते है तो कमल पुष्प के उपर बैठी हुई माता महालक्ष्मी की तस्वीर को आप घर लेकर आए और इसकी पूजा आप रोजाना करना घर में लक्ष्मी जी का स्थाई वास हो सकेगा और माँ लक्ष्मी की आशीम कृपा आप पर बरसेगी|

4. कहा जाता है की माता लक्ष्मी को शंख बहुत पसंद है चूंकि वे स्वयं समुद्र से प्रकट हुर्इ थीं और शंख की उत्पत्ति भी समुद्र से ही हुर्इ है, इसलिए उनके पूजन में शंख का उपयोग किया जाता है। घर में रखें दक्षिणावर्ती शंख, सदा रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा| दक्षिणमुखी शंख चमत्कारी माने जाते हैं। इन्हें दक्षिणावर्ती शंख भी कहा जाता है। शुद्ध दक्षिणावर्ती शंख को सही विधि से दुकान, आफिस, उद्योग, कारखाना, घर के पूजन स्थल में स्थापित किया जाए तो उसके शुभ प्रभाव मिलते हैं। उस स्थान पर मां लक्ष्मी का वास होता है।

5.श्री यंत्र को सबसे महान और सर्वाधिक फल देने वाला यंत्र माना जाता है। कई लोग श्री यंत्र को लक्ष्मी यंत्र भी मानते हैं। धार्मिक मान्यतानुसार श्री यंत्र के पूजन से धन आगमन के रास्ते खुलते हैं। इस यंत्र को मंदिर या तिजोरी में रखकर प्रतिदिन पूजा करने व प्रतिदिन कमलगट्टे की माला पर श्रीसूक्त के 12 पाठ के जाप करने से लक्ष्मी प्रसन्न रहती है।