पैर के अंगूठे के बाजू की उंगली आपके वैवाहिक जीवन के भविष्य बताती हैं

किसी भी व्यक्ति का स्वभाव जानना बहुत मुश्किल होता है हालांकि मनुष्य का शरीर अद्भुत है, वह उसकी फितरत, उसके स्वभाव से जुड़ी कोई भी बात छिपाता नहीं है। आप क्या सोचते हैं, आपका चरित्र और व्यक्तित्व कैसा है, ये सब बातें आपका शरीर बड़ी ही आसानी से दूसरों को बताता है। सामुद्रिक शास्त्र के साथ-साथ अब तो कई वैज्ञानिक विश्लेषण भी होने लगे हैं, जिनके आधार पर शारीरिक अंगों जैसे हाथ, पैर अदि का आंकलन कर इंसान के स्वभाव तक पहुंचने के दंभ भरे जाते हैं।

हर व्यक्ति की अपनी पसंद और आदत होती है जो कोई भी दूसरा व्यक्ति पहली बार में ही नहीं जान सकता लेकिन व्यक्ति के पैरों की शेप और बनावट से उसके स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है। सिर्फ स्वभाव के बारे में ही नहीं बल्कि व्यक्ति के पैरों को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि शादी के बाद दोनों कपल में से किसकी ज्यादा चलेगी और उनका शादीशुदा रिश्ता कैसा होगा। आइए जानिए कैसे पैरों की बनावट से शादीशुदा कपल के रिश्ते के बारे में पता लगाया जा सकता है।

वैवाहिक जीवन हमारे जीवन का सबसे मुख्य क्षण होता हैं और हमारा वैवाहिक जीवन अच्छे से टिके रहना उसकी जिम्मेदारी हमारी खुदकी होती हैं. हम कैसे हमारे पति अथवा पत्नि को संभालते हैं उससे हमारा वैवाहिक जीवन और मजबूत हो जाता हैं लेकिन आज हम आपको पैर के अंगूठे की बगल वाली  उंगली के बारें में बताएंगे और इससे उंगली से हमारे शादीशुदा जीवन में क्या क्या हो सकता हैं ये बताएंगे

पैर की अंगूठे के बाजू की उंगली कैसी हैं उससे हमारे वैवाहिक जीवन के बारें में पता चलता हैं


यदि किसी के पैर में अंगूठे से घटते क्रम में उंगलियाँ हो तो ऐसे लोग दुसरो पर अधिकार ज़माने वाले होते है |ये चाहते है की इनकी हर बात मानी जाये फिर चाहे वो गलत ही क्यों ना हो |जीवनसाथी के रूप में यदि पती पत्नी दोनों का ही पैरों का शेप ऐसा ही होता है तो इनका जल्द ही तलाक हो जाता है और ये किसी अन्य सम्बन्ध में प्रवृत्त हो जाते है |

जिन लोगो के पैरों में अंगूठा तथा पास की दो उंगलियाँ सामान हो और बाकि सभी उंगलियाँ छोटी हो तो ऐसे आदमी मेहनती ,नम्र और जिम्मेदार होते है |ये बिना वजह किसी विवाद में पड़ के किसी को भी  परेशान ना करना इनकी आदत होती है |जीवनसाथी के रूप में ऐसे व्यक्ति का मिलना एक तरह से सौभग्य ही मानना चाहिए |

जिन लोगों के पैरों में अंगूठे के पास वाली उंगली अधिक बड़ी होती हैं और शेष उंगलियां छोटी होती हैं, वे लोग किसी भी काम को यूनिक तरीके से करना पसंद करते हैं। कार्यों के संबंध में इनकी प्लानिंग बहुत अलग और श्रेष्ठ होती है। अपनी योजनाओं के बल इन्हें विशेष स्थान भी मिलता है, तथा घर-परिवार में भी इन लोगों को विशेष सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं।ये शारीरिक रूप से थोड़े अक्षम हो सकते है परन्तु मानसिक रूप से बड़े ही सक्षम होते हैं |

 यदि किसी के पैर के केवल अंगूठा लम्बा हो बाकि सभी  उंगलियाँ छोटी या बराबर हो तो ये लोग बहुत ही शांति  और आराम से काम करने वाले होते है साथ ही ये बड़ी ही समझदारी से आपने विरोधियों को भी निपटा देते है |