सास और जमाई के मजेदार जोक्स: एक जाट अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था, तब सास परेशान होकर बोली…

सेहत के लिए हंसना बहुत अच्छा माना जाता है और यह काफी बरसों से स्वास्थ्य से जुड़ा एक अहम हिस्सा होता है आप हंसकर अपने मन मस्तिष्क और दिल को स्वस्थ बना सकते हैं हंसी एक ऐसी दवा है जो आपको बिना पैसे खर्च किए ही मिल जाती है’आजकल की तनाव भरी जिंदगी में चिंता और स्ट्रेस बहुत अधिक बढ़ जाने के कारण लोगों में तनाव के स्तर में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी देखी जा रही है इससे बचने के लिए आप हंसकर अपने तनाव को दूर कर सकते हैं|

जब भी आप हंसते हैं तो आपके शरीर में खुशी से जो हार्मोन उत्पन्न होते हैं वह आपके तनाव को कम कर देते हैं जिससे आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा  उत्पन्न होती है और आप अपने अंदर के नकारात्मक विचारों से बच पाते हैं |

इससे आप अवसाद चिंता और मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से भी निजात पा सकते हैं इसलिए आपको अपने जीवन में हंसी को अवश्य शामिल करना चाहिए क्योंकि यह किसी दवा से कम नहीं है।

हंसना और हँसाना किसे पसंद नहीं है, हंसी प्रकृति की सी हुई एक अनमोल देन है हँसने से मानव शरीर को बहुत से फायदे पहुँचते है, एक हँसी ही है जो किसी भी रिश्ते को प्यार भरा बना सकती है, बीमारियों से बचा सकती है, कहा जाता है कि हँसी बीमारी की सबसे बड़ी दवा है|

खुल के हँसो, ज़ोरदार हँसो क्योंकि हँसने से सकारात्मक सोच बढ़ती है, हँसी को हम उस असरदार दवा की तरह मानते हैं, जो दुखों और घावों को ठीक करने में सबसे ज़्यादा फायदेमंद साबित होता है, हँसी वो चमत्कारिक योग है जिससे तमाम समस्याओं का समाधान अपने आप ही हो जाता है.

दरअसल सोशल मीडिया पर हम लोगों के मनोरंजन के लिये कई प्रकार के चुट कुले पढ़ने को मिलते होंगे। हालांकि मौजूदा समय में हम लोगों को हंसाने के लिए टी वी पर कई तरह के कॉमेडी शोज आते रहते हैं, जो लोगों का मनोरंजन करते हैं।

इसलिए आज हम आपको दर्द फैलाती हुई इस दुनिया में कुछ देर के लिये सही हंसी देने जा रहे है, आपको बता दे कि आज हम कुछ मजेदार जोक्‍स लेकर आये हैं, जो आपको सुकून के कुछ पल देने में सहायक बनेगें। ये जोक्स काफी मजेदार होने के साथ साथ, खूब गुद गुदाने वाले हैं। यकीनन आपको इसका मजा आयेगा और आप इज्वाय करेंगे।

ऐसा देखा गया है कि हंसते हुए लोगों को आत्मविश्वास अधिक होता है और वह अपनी बातों को कहने में हिचकिचाते भी नहीं है हंसी एक ऐसे तोहफे की तरह है जो हमारे जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए हमें दिया गया है |

जब भी आप किसी कठिन समस्या में होते हैं तो यह देखा गया है कि मुस्कुराकर उस समस्या को सामना करने वाले व्यक्ति जल्दी ही उस परेशानी से बाहर आ जाते हैं जबकि चिंता और अवसाद में ग्रस्त व्यक्तियों से निकलने में अधिक समय  ले लेते हैं|इसलिए अपने आत्मविश्वास  को बढ़ाने के लिए हंसी को अपने जीवन में शामिल रखें और एक पॉजिटिव एनर्जी को अपने अंदर बढ़ाने की कोशिश करें।