कादर खान ने अपने पीछे से छोड़ी बेटों के लिए इतने करोड़ की दौलत,7 पीढियो को भी नही पड़ेगी कमी

साल 2018 अपने साथ बॉलीवुड के कई सितारों को ले गया, जिसमें श्रीदेवी से लेकर कादर खान तक शामिल हैं, साल के आखिरी दिन शाम में कादर खान भी इस दुनिया को अलविदा कह गये, वो पिछले काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे, बॉलीवुड एक्टर के निधन से उनके फैंस शोक में डूब गये|बुधवार देर रात (भारतीय समयानुसार) कादर खान का अंतिम संस्‍कार किया गया। सबसे पहले उनके पार्थ‍िव शरीर को दोपहर में मस्‍जिद ले जाया गया उसके बाद उन्‍हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। कादर खान हिंदी सिनेमा के ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने सिर्फ़ एक्टिंग को कमाई का साधन नहीं बनाया बल्कि उसे बेहतर ढंग से निभाने के लिए कड़ा परिश्रम किया और दूसरों को भी सिखाया|

कैसे हुई मौत ?

अपने शानदार डायलॉग से दर्शकों का दिल जीतने वाले कादर खान की हालत पिछले 16-17 हफ्तों से खराब थी। खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें अस्पताल में बाइपेप (BiPAP) वेंटीलेटर पर रखा गया था। कादर खान 81 साल की उम्र में प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर (PSP) के शिकार हो गए थे जिसके कारण उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था।आपको बता दें कि कादर खान का निधन 1 जनवरी को कनाडा के टोरंटो में हो गया था। उनके निधन की खबर को सुनने के बाद बॉलीवुड के साथ पूरा देश शो में डूब गया था। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने उनको सोशल मी​डिया के जरिए श्रद्धां​जलि दी।

आज हम आपको हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कादर खान की कुल संपत्ति के बारें में बताने जा रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि कादर खान बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। वो एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ अच्छे लेखक और गणितज्ञ थे। साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म दाग से उन्होने अपने बाॅलीवुड अभिनय करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने अपनी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। जिसमें हिम्मतवाला, घर संसार, दूल्हे राजा और राजा बाबू जैसी कई नाम शामिल है।

कादर खान अपने पीछे छोड़ गए हैं कितने  करोड़ की संपत्ति जाने अगले पेज पर :