मजेदार जोक्स -पत्नी ने पति से कहा -सुनो जी कल रात एक चोर आया था और वो मुझे KISS कर के चला गया…

आज के समय में हर कोई  अपने कामों में इतना व्यस्त हो गया है की वो जिंदगी जीना तो जैसे भूल ही गया है | जहाँ एक तरफ बच्चे पढ़ाई लिखाई में उलझे रहते हैं तो वहीँ दूसरी ओर कामकाजी लोग ऑफिस में घिसते रहते हैं. जो घरेलु महिलाएं होती हैं वो भी घर कामो और लाइफ की दूसरी परेशानियों में व्यस्त रहती हैं. ऐसे में हर किसी की लाइफ में प्रेसर की वजह से टेंशन आ जाता हैं.

इस टेंशन के मारे लोग उदास रहते हैं और कई तो डिप्रेशन में भी चले जाते हैं. ऐसी स्थितियों में अपने मूड को फ्रेश करने के लिए हँसना सबसे जरूरी हो जाता हैं.

मुस्कुराहट एक ऐसी वस्तु है जिसे हम सबको दे सकते है। यदि आपने प्रसन्नचित रहने का स्वभाव बना लिया है, हंसने-मुस्कुराने को जीवन का अंग बना लिया है तो निश्चित ही आप आगे बढ़ते रहेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप जहाँ कहीं होंगे, वहीँ अपनी मुस्कान से लोगों को अपनी ओर खीच लेंगे। आप लोगों से जुड़ेंगे और लोग आपसे।

अब हंसी एक ऐसी चीज हैं जो कभी जबरदस्ती तो आती नहीं हैं. जोर जोर से पेट पकड़ के हंसने के लिए भी एक ख़ास वजह चाहिए होती हैं. बिना वजह के आप हसोगे तो लोग आपको पागल समझ बैठेंगे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे मजेदार जोक्स बताने वाले हैं जिन्हें पढ़ने मात्र से आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा. हमारी ग्यारंटी हैं कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी.

हँसना मनुष्य का प्राकृतिक स्वाभाव है। जब हम छोटे थे तो पूरा दिन ही हंसी-मजाक में गुजर जाता था…फिर हम बड़े होने लगे…हमे higher studies करनी थी..अच्छी नौकरी पानी थी…life में खुद को सेट करना था… अब हम खुद को seriously लेने लगे और इसी चक्कर में हमने अपने चेहरे की मुस्कान कहीं न कहीं खो दी। और अब तो लोग जितना हँसते हैं उससे कहीं अधिक Whatsapp और Facebook पे smiles बनाते हैं!

 

मित्रों यदि आप अपने व्यक्तित्व के निर्माण में लगे हैं तो आपको आवश्यकता है – हंसी की,  चेहरे पर मुस्कान बनाये रखने का अभ्यास करने की और विनोदप्रिय बनने की : जिससे आप उदासी, तनाव, अवसाद, चिंता, इर्ष्या, क्रोध आदि पर काबू पा सकें और अपने व्यक्तित्व एवं जीवन में चमत्कारी परिवर्तन ला सकें।

जोक्स रोजमर्रा की तनाव भरी जिंदगी में हंसने का एक अच्छा जरिया होते हैं. इनकी ख़ास बात ये हैं कि इन जोक्स से ना सिर्फ आप हंस सकते हैं बल्कि इन्हें अपने दोस्तों को भेज या पढ़कर सुनाने पर आप उनके चेहरे पर भी मुस्कान ला सकते हैं. इस तरह आप दूसरों की लाइफ में भी हंसी मजाक जोड़ सकते हैं.

अगर आपकी भी लाइफ बोरिंग और बेकार हो गई है. चेहरे पर हमेशा बारह बजे हैं, किसी चीज़ की कमी नहीं है फिर भी आप दुखी हैं तो किसी से जोक्स सुन लीजिये. अगर आपके साथ ये भी न हो पाए तो आप इन्टरनेट पर मजेदार जोक्स पढ़ लीजिये. यकीन मानिए आपका दिन बन जाएगा.

 

हम उम्मीद करते है आपको हमारे आज के ये जोक्स काफी पसंद आये होंगे और आप कुछ पल के लिए ही सही लेकिन अपने तनाव भरे जीवन से कुछ पल के जरुर आराम पा लिए होंगे |हम आपके लिए ऐसे ही जोक्स  लेकर आते रहेंगे आप बस इन्हें पढ़कर यूँ ही हँसते मुस्कुराते रहिये और अपने दोस्तों के साथ भी इन्हें शेयर करना ना भूले |