Youtube की मदद से घर पर ही करा रहे थे डिलीवरी ,जिसकी कीमत चुकानी पड़ी महिला को जान देकर,पूरा मामला जानकर हिल जायेगा दिमाग

आज के समय में इन्टरनेट एक ऐसा माध्यम बन चूका है जिसके मदद से आज ऐसा लगता है की पूरी दुनिया हमारी मुट्ठी में है |पहले के समय में हमे किसी भी चीज की जानकारी के लिए जहाँ घंटों किताबों के पन्ने पलटने पड़ते थे तब जाकर हमे कोई जानकारी मिल पाती थी वही आज देश और दुनिया से जुडी हर छोटी से बड़ी जानकारी हमारे एक क्लिक पर है |

आज के समय में लोग किसी भी चीज की जानकरी के लिए सबसे पहले गूगल या फिर यूट्यूब पर जाकर जानकारी हांसिल करते है लेकिन कभी कभी यही जानकरी हमारे लिए मुसीबत का कारण भी बन जाती है क्योंकि जरूरी नहीं है की इन सोशल साइट्स पर दी गयी हर जानकारी स्ट प्रतिशत सही ही हो |आज हम आपको एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला बताने वाले है जिसे जानने के बाद आप भी कभी युट्यूब पर दिखाए गये विडियो पर भरोसा करने के लिए 100 बार जरुर सोचेंगे |

दरअसल ये मामला है तमिलनाडु के तिरुपुर जिले का जहाँ एक गर्भवती महिला ने बिना सोचे समझे यूट्यूब पर विडियो देखर अपना डिलीवरी खुद ही करने की गलती कर बैठी और जिसका हर्जाना उसे अपनी जान गवांकर चुकाना पड़ा |जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला 22 जुलाई का बताया जा रहा है जहाँ  की महिला जिसका नाम क्रिथिगा था जो  की 28 वर्ष की थी और वो एक स्कूल में अध्यापिता के पद पर कार्यरत थी और क्रिथिगा की एक तीन साल की बेटी भी है।

|जिस दिन ये घटना हुई उस दिन महिला जो जब तेज दर्द हुआ तो उसके घर वाले उसे अस्पताल ले जाने के बजाये घर में ही डिलीवरी कराने का फैसला लिए क्योंकि जानकारी के मुताबिक महिला के घर वालों की इन आधुनिक तकनीकों पर जरा भी भरोसा नहीं था जिसके कारण महिला अपने पति के साथ मिलकर घर पर ही दूसरे बच्चे को जन्म देने का सोचा और इस काम के लिए उन्होंने यू ट्यूब की सहायता लेना सही समझा उन्हें लगा की यू ट्यूब पर हर चीज का विडियो मिल जाता है और वो उन विडियो को देखकर जैसे जैसे करना होगा वे उस तरह से घर पर ही आसानी से डिलीवरी करा लेंगे लेकिन शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं तिह की ये कदम उनके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है |

बता दे इस दोनों पति पत्नी ने यू ट्यूब से विडियो देखकर डिलीवरी कराने लगे लेकिन इस दौरान महिला को काफी ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी और ये इतना ज्यादा हो गयी की उसे रोक पाना हर किसी के लिए असम्भव हो गया जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गयीजिसके बाद वे सब घबरा गये और अफरातफरी में दोपहर करीब 2 बजे महिला को लेकर एक सरकारी अस्पताल गए जबकि महिला की मौत तो घर पर ही हो गयी थी और इसी वजह से डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया |फिलहाल बच्चे की हालत कैसी है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

वही इस मामले में एक  स्वास्थ अधिकारी ने ये बात कही है की क्रिथिगा और उसके पति कार्थिजेयान को उनके दोस्तों ने ही सलाह दी थी कि वह घर पर डिलीवरी करें और मृत महिला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण तक नहीं करवाया था अब पुलिस इस मामले में महिला के पुलिस से पूछताछ में लगी है जैसे की कोई सुराग मिल जायेगे वे आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे |

इस पूरे वारदात से हमे ये समझ में आता है की जिस तरह से इंटरनेट हमारे लिए फायदेमंद सबित हो रहा है उसी तरह से यदि हम इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते है तो ये हमारे लिए इतना खतरनाक भी साबित हो सकता है |इसीलिए आप सब से यही कहेगे की जो काम जिसका है उसे ही करने देना चाहिए वरना बिना सोचे समझे किये गये काम का  जो अंजाम होगा वो आपके सामने है |