ये 10 भारतीय नेता हैं बेहद कम पढ़े-लिखे, छठी पास से लेकर 10वीं फेल को मिले हैं बड़े पद

आज के समय में नौकरियां मिलना बेहद कठिन कार्य हो गया है. देखा जाए तो बड़ी बड़ी डिग्री वाले लोग भी इन दिनों बेरोजगार घूम रहे हैं. लेकिन क्या आपने एक बात नोटिस की है कि भारत देश में जॉब मिलना जितना मुश्किल है, नेता बनना उतना ही आसान है. शायद यही वजह है जो देश के अधिकतर नेता कम पढ़े लिखे हैं या फिर बिलकुल भी पढ़े-लिखे नहीं हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको देश के कुछ जाने माने नेताओं के बारे में बता रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बड़े-बड़े नामी गिरामी नेताओं ने छठी से लेकर दसवीं तक पढ़ाई की है लेकिन इसके बावजूद भी वह आज राजनीती में सबसे आगे हैं. आईये जानते हैं इस लिस्ट में आखिर कौन कौन शामिल है…

स्मृति ईरानी

सबसे पहले हम बात करते हैं भारत की महिला एवं बाल विकास मंत्री के बारे में यानी के स्मृति ईरानी के बारे में. दोस्तों, स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री में एक्टिंग करके की थी. वह टेलीविजन की एक बहुत अच्छी अभिनेत्री रही है. पर क्या आप यह जानते हैं कि स्मृति इरानी इंटर पास है? हालाँकि इसके बाद उन्होंने  बीकॉम में दाखिला लिया था लेकिन इसकी स्टडी उन्होंने कम्पलीट नहीं की है.

तेजस्वी यादव

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को भला कौन नहीं जानता? वह एक समय में बिहार के डिप्टी सीएम का पद संभाल चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेजस्वी ने केवल 9 कक्षाएं ही पूरी की है. जी हाँ, उन्हें पढ़ाई में ख़ास रुचि नहीं थी इसलिए उन्होंने पिता के नक़्शे कदम पर जल्दी ही राजनीती ज्वाइन कर ली थी.

ऊमा भारती

भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रह चुकी ऊमा भारती ने केवल छह जमाते ही पास की हैं लेकिन आज उनका सिक्का पूरे देश में चलता है.

गजपति राजू

पुष्पति अशोक गजपति राजू एक भारतीय राजनीतिज्ञ और नरेंद्र मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन के पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं. वह विजयनगरम रियासत के शाही परिवार के एक वंशज हैं, साथ ही वह विजियानाग्राम के आखिरी महाराजा के छोटे बेटे भी हैं. गौरतलब है कि गजपति राजू केवल दसवीं पास हैं. इसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा हासिल नहीं की है.

फूलन देवी

दिवंगत फूलन देवी भारतीय राजनीती में  साल 1963 से लेकर साल 2000 तक की कद्दावर नेता रह चुकी हैं. आपको बता दें कि फूलन देवी ने किसी तरह की कोई शिक्षा हासिल नहीं की थी.

राबड़ी देवी

जहाँ आज के समय में लड़की की शादी 18 साल से कम में नहीं हो सकती और लड़के की शादी के लिए 22 साल की आयु सीमा तय की गई है, वहीँ बिहार की सीएम रह चुकी राबड़ी देवी की शादी महज 14 साल में  करवा दी गई थी. उनकी शादी लालू प्रसाद यादव से हुई थी. वह दसवीं पास भी नहीं हैं. कहा जाता है कि राबड़ी देवी ने केवल प्रारंभिक शिक्षा ही प्राप्त की है.

अनंत गीते

हमारे देश के कैबिनेट मंत्री रह चुके अनंत गीते ने सिर्फ दसवीं पास की है.

तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप बिहार के चिकित्सा मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने ग्यारहवीं तक पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने स्टडी बीच में छोड़ कर राजनीति में कदम रख लिया था.

जाफर शरीफ

दिवंगत जाफर शरीफ पूर्व रेल मंत्री के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने केवल मैट्रिक तक की शिक्षा हासिल की थी. एक समय में वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एस निंगलिज्ज्पा के ड्राईवर रह चुके हैं लेकिन बाद में उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली थी.

एम करुणानिधि

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके दिवंगत एम करुणानिधि ने 10 कक्षाएं ही पढ़ी थी.