Site icon NamanBharat

भावुक कर देने वाली ख़बर, शादी में आए 100 कमांडो ने कुछ इस अंदाज में दी शहीद भाई की बहन को विदाई

एक घर में जब लड़की की शादी होती है तो परिवार के लिए सबसे ज्यादा खुशी का पल होता है। खासतौर पर एक लड़की की शादी में उसका भाई एक अहम किरदार निभाता है। शादी के तैयारियों से लेकर विदाई तक भाई के सिर पर कई जिम्मेदारियां होती है। ऐसे में पिता को भी बेटे का पूरा सहयोग मिल जाता है। लेकिन बिहार के काराकाट में रहने वाले तेजनारायण सिंह की किस्मत में शायद बेटे का सहयोग मिलना नहीं लिखा था।

दरअसल तेजनारायण सिंह की बेटी शशिकला की शादी थी। जिसके लिए पिता के साथ साथ भाई ने भी कई सपने सजा कर रखे थे। लेकिन दुर्भाग्यवश बहन की शादी को देखने के लिए तेजनारायण जिंदा नहीं रह पाए और देश के लिए उन्होंने अपनी शहादत दे दी। आपको बता दें कि तेजनारायण सिंह के बेटे कमांडो ज्योति प्रकाश निराला एक जवान थे। ज्योति प्रकाश का अपनी बहन की शादी के लिए कुछ सपने थे जिनका पूरा उनके दोस्तों ने किया।

100 कमांडो ने फूलों की बजाय बिछा दी हथेली-

बता दें कि बीते साल बिहार में एक ऐतिहासिक विवाह समारोह देखने को मिला। जहां दुल्हन को अपनी शहीद इकलौत भाई की कमी महसूस नहीं होने दिया गया। शहीद की बहन की शादी में उसके एक नहीं बल्कि 100 साथ जवान शामिल हुए और उन्होंने शादी में कुछ ऐसा कर दिया जिससे न सिर्फ बहन की आंखें भर आई बल्कि पुरी दुनिया दंग रह गई। सोशल मीडिया पर भी शशिकला की निराली शादी के खूब चर्चे हुए।

दुल्हन के पिता की आंखें हुईं नम-

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भारतीय सेना के 100 गरुड़ कमांडो ने नई नवेली दुल्हन को सगी बहन की तरह विदाई दी। सभी कमांडो ने न सिर्फ शशिकला की शादी का जिम्मा उठाया बल्कि पूरी धूमधाम से शादी की। विदाई के दौरान इन 100 गरुण कमांडो ने दुल्हन बनी शशिकला को अपने पैर जमीन पर भी रखने दिया। क्योंकि दुल्हन के हर कदम पर इन 100 गरुण कमांडो ने अपने हाथ बिछा दिए थे। जिस तरह इन 100 कमांडो ने शशिकला को विदाई दी ये देखकर उनके पिता तेजनारायण सिंह की आंखें भी भर गई। उन्होंने कहा कि जवानों ने शशिकला को अपने भाई की कमी को महसूस नहीं होने दिया।

शहीद के दोस्तों ने की आर्थिक मदद-

बता दें कि वायुसेना के शहीद जवान ज्योति प्रकाश निराला अपने घर के इकलौते बेटे थे। लेकिन उनके शहीद होने के बाद परिवार को काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। ऐसे में जब बेटी की शादी की बारी आई तो ये परिवार के लिए एक चुनौती थी। लेकिन ऐसे कठिन वक्त में जब ज्योति प्रकाश निराला के रेजीमेंट के साथ शादी में पहुंचे तो उन्होंने न सिर्फ शादी संपन्न कराई बल्कि बहन को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की। यही वजह रही कि शशिकला की शादी सोशल मीडिया पर छा गई।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शहीद ज्योति प्रकाश निराला भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी गरुड़ कमांडो का हिस्सा थे। ज्योति प्रकाश साल 2017 में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे। वहीं सरकार ने शहीद निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था।

Exit mobile version