12वीं पास रवि किशन के पास है 20 करोड़ रूपये की संपत्ति, देखिए मुंबई में बने उनके आलिशान महल की तस्वीरें

जैसा कि आप सब यह तो जानते ही होंगे कि बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे भी है जोकि इतना पढ़े- लिखे नहीं है लेकिन उन्होंने हम सब के दिल में एक अलग ही जगह बनाई हुई है. अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ हमे आपना फैन बनाया हुआ है. ऐसे ही एक जबरदस्त एक्टर के बारे में आज हम बात करने वाले है. जिनका नाम रवि किशन है. जानकारी के लिए बता दे कि रवि किशन केवल 12वी पास है. इतना कम पढ़े होने के बावजूद उन्होंने दुनिया और लाखों  लोगों के दिलो पर अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर राज किया है.

दरअसल, रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है. इनका जन्म 17 जुलाई 1971 को हुआ था. आज रवि किशन न केवल एक बेहतर अभिनेता बल्कि राजनेता भी बन चुके हैं. जी हाँ वह संसद के मेंबर बन चुके हैं. भोजपुरी फिल्मों से लेकर उनके राजनीती में जाने तक का सफ़र काफी दिलचस्प रहा है. रवि किशन ने अपने करियर में आज जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. बता दें कि उन्होंने साल 2006 में जाने-माने रियलिटी शो बिग बॉस में भाग लिया था.

रवि किशन मूल रूप से यूपी में जौनपुर के रहने वाले है. लेकिन अब वह पूरी तरह से मुंबई में बस चुके है. उन्होंने मुंबई गोरेगांव में गोल्डन अपार्टमेंट के 14वे माले पर अपना घर बसाया है. उनका घर किसी शानदार महल से कम नहीं है. आपको बता दें कि उनका यह आलिशान घर लगभग 8000 स्केयर फीट के एरिया में बना हुआ है.  इस घर में 12 बेड रूम बनाए गए है जोकि  घर को किसी महल से कम नहीं बनाता.

फिल्म एडस्ट्री में काम करने के बाद अब रवि किशन ने अपने कदम पॉलिटिक्स की और बढ़ाने शुरू कर दिए हैं.जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि रवि किशन ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुवात साल 2014 में कांग्रेस के साथ की थी. कांग्रेस के साथ वह जौनपुर में चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन किस्मत के साथ ना देने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इसके बाद रवि किशन ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था और बीजेपी पार्टी में चले गए. इस पार्टी में होने के चलते उन्हें जीत प्राप्त हुई. साल 2019 में जब रवि किशन ने लोक सभा के चुनाव के लिए हलफनामा दिया तो पता चला था कि रवि किशन के पास 20 करोड़ की जमा पूंजी है . इसके इलावा उनके पास बी एम डब्ल्यू , मर्सिडीज, जैगुआर जैसी महंगी महंगी गाड़ियां भी है.