13 साल की बच्ची ने ईमानदारी से जीता सबका दिल, 7 लाख के जेवरों से भरा बैग मिलते ही उठाया ये बड़ा कदम

आजकल जहां समाज में ईमानदार लोग कम ही देखने को मिलते हैं वहां पर एक 13 साल की बच्ची ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. जिससे कि हर लोग उस बच्ची के ईमानदारी के कायल हो गए हैं. यह पूरी खबर उत्तर प्रदेश के रायसेन जिले के सामने आ रही है. दरअसल बात कुछ ऐसी है कि रीना नाम की एक लड़की को सड़क पर सात लाख के गहनों से भरा हुआ एक बैग मिला था. जेवरात से भरा यह बैग देखने के बाद ना तो रीना और ना ही उनके पिता दोनों में से किसी का भी ईमान डगमगाया नहीं और दोनों इस बैग को लेकर पुलिस थाने पहुंचे. जिसके बाद रीना ने पुलिस के साथ मिलकर गहनों से भरा यह बैग उसकी असली मालिक को सौंप दिया.

रीना द्वारा बैग उसकी असली मालिक को सौंप देने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने उसकी तारीफ की और साथ ही पुलिस ने उसको एक गुलदस्ता और ₹51000 देकर सम्मानित किया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह यह 13 साल की बच्ची अहिरवार में कक्षा 6 की छात्रा है और वही बच्चे के पिता मंगल सिंह एक मजदूर है जो कि मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. लेकिन गरीब होने के बाद भी इस पिता ने अपनी बच्ची को जो संस्कार दिए है आज उसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है.

उदयपुर थाना के अधिकारी ने बताया कि शनिवार सिलारी के रहने वाले मंगल सिंह की बेटी रीना जब अपने स्कूल से वापस लौट रही थी. तो अनघोरा रोड पर उसे रास्ते में एक बैग पड़ा हुआ मिला. जब रीना ने देखा कि यह बैग सोने के गहनों से भरा हुआ है तो उसने वहीं बैठ बैग के मालिक के लौटने का इंतजार किया. लेकिन काफी समय तक इंतजार करने के बाद भी जब दाग के मालिक वापस नहीं लौटे तो वह उस बात को लेकर वहां से चली गई. देर रात जब रीना के पिता मंगल घर लौटे तो रीना ने पूरी घटना अपने पिता को बताई और अगले ही दिन दोनों बाप बेटी इस बैग को लेकर थाने में पहुंच गए.

गौरतलब है कि दोनों बाप बेटी ने पूरी घटना बताते हुए बैंक के बारे में पुलिस को जानकारी दी. सोमवार को सूचना मिलने के बाद जब बैग के असली मालिक अपना बैग वापस लेने आए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. ककरुआ निवासी यशपाल परमार ने बताया कि उनकी बेटी रजनी एक शादी में शामिल होने के लिए कल हुई थी. शनिवार को जब वह अपनी बेटी को भाई पर उसके ससुराल छोड़ने जा रहे थे तो उसके पास 14 तोला सोने के साथ 7 लाख का सामान मौजूद था. लेकिन उसका बैग उदयपुर और ककरहवा के बीच कहीं गिर गया.

इसके बाद यशपाल ने बताया कि उन्होंने बैग को खोजने का खूब प्रयास किया उन्होंने बैग सोशल मीडिया पर तस्वीर भी डाली और वह को लौटाने वाले के लिए इनाम की भी घोषणा की लेकिन जब वह वापस नहीं मिला तो उनको मजबूरन पुलिस के पास बैंग की शिकायत दर्ज करवानी पड़ी. सोमवार को जब पुलिस द्वारा उन्हें ज्वेलरी से भरे उनके बैग मिलने की जानकारी मिली तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. वहीं अब बैग के मालिक ने रीना को नए कपड़े दिलाने और 51000 की नगद राशि देने की घोषणा की है. ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाली 13 साल की बच्ची रीना को उदयपुर के थाना अधिकारी ने 11 सो रुपए देकर उनकी प्रशंसा की और साथ ही इस बात की घोषणा भी शासन स्तर पर भी बच्ची को सम्मान दिलाया जाएगा.