रोज पानी के लिए परेशान होती थी मां, 14 साल के बेटे ने 4 दिन में ही खोद डाला कुंआ, रुला देगी ये कहानी

प्रणव ने जब अपनी मां को रोजाना पाने के लिए परेशान होता हुआ देखा तो उसने अपनी मां के लिए कुआं खोदने का ठान लिया। ऐसे में झोपड़ी पट्टी में रहने वाले प्रणव ने अपनी मां की परेशानी को दूर करने के लिए झोपड़ी के बगल में ही एक कुआं खोदने शुरू कर दिया और वह अकेले ही खुदाई करने लगा। प्रणव के पिता ने भी उसका कुछ साथ दिया। 4 दिन में प्रणव ने कुआं खोद डाला। अब हर कोई उसकी तारीफ करता हुआ नहीं थक रहा है।

प्रणव के माता-पिता करते हैं मजदूरी

प्रणव के माता-पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। प्रणव की मां दर्शाना ने बताया कि वह लंच के लिए मात्र पंद्रह मिनट का ब्रेक लेता था। ANI के मुताबिक, प्रणव की मां दर्शना कहती हैं, “जहां तक पानी की बात है, अब राहत है।” प्रणव के पिता विनायक कहते हैं “मैंने केवल खुदाई की प्रक्रिया के दौरान पत्थरों को हटाने में बेटे की मदद की, मैंने और कुछ नहीं किया।” प्रणव बहुत खुश है कि उसने कुएं में पानी लाकर अम्मा की परेशानी को खत्म करने का काम किया है।


आपको बता दें कि प्रणव स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में कक्षा 9वी में पढ़ाई करते हैं। प्रणव अपने काम की वजह से हीरो बन गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के टीचर भी कुआं देखने के लिए उनके घर आए थे। प्रणव के दोस्तों ने एक बोर्ड बनाया और उसकी अग्निपरीक्षा का वर्णन करने के लिए उसे कुएं के किनारे खड़ा कर दिया है। इसके अलावा पंचायत समिति भी प्रणव की मदद के लिए आगे आई है।

वहीं प्रणव का कहना है कि उसे बहुत खुशी है कि अब उसकी मां को रोजाना पानी के लिए नदी के पास नहीं जाना पड़ेगा। प्रणव ने कहा कि उसकी मां घरेलू जरूरतों के लिए पास की नदी से रोजाना पानी लाया करती थीं। उनको परेशान होता देख प्रणव को कुआं खोदने की प्रेरणा मिली।