Site icon NamanBharat

2 फ़ीट लंबाई वाले अजीम मंसूरी पहुंचे थाने, बोले- अब रातों को नींद नही आती अकेले इसलिए मेरी शादी करवा दो…

एक व्यक्ति ऐसे हैं जो दूसरी शादी करना चाह रहे है. लेकिन बहुत ढूंढने के बाद भी जब उन्हें दुलहन नहीं मिल रही तो वह थाने चले गए थे. दरअसल थाने में उन्होंने पुलिसवालों से शादी करवाने की मदद मांगी थी. इस व्यक्ति का नाम अजीम हैं जो कि 26 साल के है. दरअसल इनका कहना है कि जब भी उनके घर में कोई शादी का रिश्ता लेकर आता है तो उन्हें देखते ही चला जाता है. उनका परिवार भी उनकी शादी कराने की कोशिश नहीं करता. कारण उनकी 2 फीट की लंबाई है हालाँकि अजीम ने कहा कि एक पब्लिक सर्वेंट होने के लिहाज से पुलिस उनकी सहायता करे. शामली के अजीम का घर कैराना में है उनकी एक कॉस्मेटिक शॉप हैं उन्होंने कहा कि वह पर्याप्त कमा लेते हैं फिर भी उनकी शादी नहीं हो पा रही.

5वीं के बाद छोड़नी पड़ी पढ़ाई

बता दें कि अजीम छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उन्होंने कहा कि जब वह पांचवीं में थे तो उनके कद को लेकर लोग मजाक बनाते थे एक दिन स्कूल में हद होने पर, उन्होंने परेशान होकर पढ़ाई छोड़ दी. उसके बाद वह अपने एक भाई के साथ कॉस्मेटिक शॉप पर जाने लगे. अजीम ने बताया कि जब वह 21 वर्ष का हुआ, तो उसके माता-पिता ने उसके लिए दुलहन ढूंढनी शुरू कर दी थी.

हाइट के कारण लौट जाते हैं लड़कीवाले

हालाँकि अजीम के बहनोई कासिम ने कहा हम बहुत कोशिश कर रहे हैं रिश्ते आते हैं लेकिन अजीम के कद के कारण लोग रिश्ता ठुकरा देते हैं. अजीम ने कहा कि उन्हें बीवी चाहिए उन्होंने बताया, ‘मैं इतने लंबे वक्त से कोशिश कर रहा हूं. क्या कोई ऐसा नहीं है जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता सकूँ. अब मैं पब्लिक सर्वेंट पुलिस से मदद मांगने आ गया हूँ’

मिल चुके हैं अखिलेश यादव से 

दरअसल अजीम ने बताया कि इससे पहले वो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले थे, ‘मैंने उनसे प्रार्थना की, मेरी सहायता करें’ हालाँकि 2019 में एक पुलिस वाले का वीडियो आया था जो अजीम की शादी करवाने की बात कर रहा था. पुलिसवालों ने कहा कि अज़ीम ने आरोप लगाया है कि उसका परिवार, उसकी शादी करवाने की कोशिश नहीं करता. आपको बता दें कि आठ महीने पहले, अजीम एसडीएम से सहायता लेने के लिए कैराना पुलिस थाने में गया था कैराना एसएचओ प्रेमवीर राणा ने कहा कि उन्होंने एसडीएम को एक पत्र के द्वारा एक पत्नी को खोजने में मदद करने को बोला है. अजीम ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा हुआ है

एसडीएम और सीएम से भी लगाई गुहार

हालाँकि एसडीएम या सीएम के यहां से कोई जवाब नहीं आने पर वह फिर से थाने गए शामली कोतवाली के एसएचओ सतपाल सिंह ने बोला, वह बुधवार को हमारे पास दुल्हन खोजने के लिए आया. हमें नहीं पता कि क्या करना है. लेकिन देखते हैं कि क्या हो सकता है.

Exit mobile version