कारगिल युद्ध से ठीक पहले रिलीज हुई थी आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’, किरदार ने एक्टर की बदल दी थी जिंदगी

हिंदी सिनेमा के लिए 90 का दशक बेहद खास रहा है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के लिए वो फिल्में आज भी बेहद खास है जिन्होंने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि दर्शकों के जहन में हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ दी। बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिनपर दर्शकों ने जी भर कर प्यार लुटाया इनमें ‘दामिनी’, ‘सरफरोश’, ‘हाउसफुल’ और ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन आज हम एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं जो अपने आप में बेहद खास फिल्म है। दरअसल हम बात कर रहें साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरफरोश’ का जिसे पर्दे पर आए 22 साल हो चुके हैं।

फिल्म ने तोड़ी आमिर की चॉकलेटी छवि-

‘सरफरोश’ वहीं फिल्म थी जिसने आमिर खान की पर्दे पर चॉकलेटी हीरो वाली इमेज को तोड़ा था। फिल्म में आमिर के नए किरदार ने जहां लोगों को एक नया आमिर दिखाया वहीं आमिर खान की लोकप्रियता भी बढ़ी। बता दें कि फिल्म में आमिर खान ने एसीपी अजय सिंह राठौड़ का रोल निभाया था जो कि अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे गैंग के खिलाफ लड़ता है। वहीं इस फिल्म में आमिर खान के अलावा दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी अहम रोल में दिखाई दिए थे। फिल्म में आमिर खान के एसीपी वाले किरदार को दर्शकों ने खूब प्यार दिया।

कारगिल युद्ध से पहली रिलीज हुई थी फिल्म-

आपको बता दें कि ‘सरफरोश’ जॉन मैथ्यू द्वारा निर्देशित उनकी पहली फिल्म थी जिसमें एक भातरतीय पुलिस अधिकारी को आंतकवाद से लड़ता हुआ दिखाया गया था। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक अधिकारी आतंकवाद को रोकने की पूरी कोशिश करता है और अकेला ही पूरे सिस्टम से भीड़ भी जाता है और सबको बदलता भी है।

खास बात यह है कि फिल्म ‘सरफरोश’ को 1999 में हुए कारगिल युद्ध से ठीक पहले रिलीज किया गया था। जिसने पर्दे पर रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने उस समय 34 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी जबकि फिल्म 8 करोड़ के बजट में बनी थी। हालांकि आज भी फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।

फिल्म को गानों के लिए मिले कई अवॉर्ड-

वहीं फिल्म ‘सरफरोश’ में गानों पर भी खास ध्यान दिया गया था। फिल्म में ‘जो हाल दिल का इधर हो रहा है’, ‘होश वालों को खबर क्या’, ‘इस दीवाने लड़के को’ और ‘जिंदगी मौत न बन जाये’ जैसे गानों ने दर्शकों को खूब रिझाया था। इतना ही नहीं फिल्म को बेहतरीन गानों के लिए कई अवॉर्ड भी मिले थे।

फैंस को अगली फिल्म का इंतजार-

अगर आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर बहुत जल्द फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म का फैंस को काफी बेसब्री से इंजतार है। फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। मालूम हो कि अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही ‘लाल सिंह चड्ढा’ ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधाकारिक हिंदी रीमेक है।