लोगो के तानों और मजाक को अपनी ताकत बनाकर देश की सबसे छोटी कद की पहली महिला एडवोकेट बनी रूबी

कहते है इस दुनिया  में कोई भी इन्सान पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता और हर इन्सान में कुछ न कुछ कमी जरुर होती  है और कमी के साथ साथ हर इन्सान के अंदर कोई न कोई  खासियत भी जरुर होती है पर  जरूरत होता है अपने अंदर की कमी को  ही अपनी ताकत बनाकर अपने लक्ष्य को हांसिल करने का जज्बा और जिस व्यक्ति के अन्दर ये  खासियत होती है  फिर उसे कामयाब होने से कोई ताकत रोक नहीं सकती और आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसका बचपन से ही लोगो ने सिर्फ  मजाक  उड़ाया  बल्कि उसे ताना मारा और उसका जीना मुश्किल कर दिया  जिसकी वजह थी लड़की की कम हाइट |

जी हाँ हम जिस लड़की के बारे में आज आपको बताने जा रहे है  उसका नाम है हरविंदर कौर उर्फ रूबी जिसका कद तीन फुट 11 इंच (119.38 सेंटीमीटर) का है और  हरविंदर कौर का लोगो ने हमेशा ही छोटे कद की वजह से मजाक उड़ाया और ताने मारे  पर हरविंदर कौर ने लोगो के तानो और मजाक को ही अपने ताकत बनाया और अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर  अपना कद छोटा होने के बावजूद भी अपना एडवोकेट बनने का सपना साकार किया

और पूरे देश भर में सबसे छोटी कद वाली एडवोकेट  बनी और ताना मारने वालों को ये दिखा दिया की शरीरिक कमजोरी  कभी भी सपनो के बीच में नहीं आ सकती बस जरूरी है की हम अपने उस कमजोरी  को ही अपनी ताकत बनाये और आगे  बढ़े|

बता दे  हरविंदर कौर पंजाब के जालंधर शहर की रहने वाली है और हरविंदर कौर को उनके छोटे कद की वजह से बहुत सारे ताने सहने पड़े और लोगो के मजाक की पात्र भी बनी पर इसके बावजूद भी हरविंदर कौर ने कभी  अपने आत्मबल को कमजोर पड़ने नहीं दिया और आज वो देश की पहली ऐसी महिला एडवोकेट बनी है  जिसकी हाइट मात्र 3 फुट है |

बता दे  बचपन में हरविंदर कौर भी  बाकि बच्चों की ही तरह नार्मल जिंदगी जी रही थी और जब वे   चौथी क्लास में पहुंची तब से उनकी हाइट बढ़नी एकदम बंदी हो गयी और उम्र बढ़ने के साथ हाइट  नहीं बढ़ी और इस जवह से हरविंदर कौर के माता पोता भी काफी चिंतित रहने लगे|

और उन्होंने अपनी बेटी हरविंदर कौर का कई जगह इलाज भी करवाया ताकि हरविंदर कौर की लम्बाई कुछ बढे पर ऐसा नहीं हुआ और फुट 11 इंच की लम्बाई होने के बाद हरविंदर की हाइट नहीं बढ़ी और  सबने उनका मजाक  उड़ना शुरू कर दिया और लोग तरह तरह के ताने  मारने लगे |

वही अपने  एक इंटरव्यू में हरविंदर ने बताया था की वे लोगो के तानो से इतना प परेशान हो चुकी थी की कही  आना जाना तक छोड़ दी और खुद को एक कमरे में बंद कर ली थी और बस अपने लम्बाई के बारे में ही दिन रात सोचती रहती थी और फिर  एक बार उनके मन में ऐसा ख्याल आया की वे अपनी इसी कमजोरी को अगर ताकत बना ले और जीवन में आगे बढे |

और फिर उन्होंने ऐसा ही किया और खूब मन लगाकर पढाई की और अपना एडवोकेट बनने का सपना भी साकार कर लिया और फिर जिंदगी में कभी भी हरविंदर पीछे  मुड़कर नहीं  देखी  और आगे बढती गयी और  जो लोग   कभी उनका मजाक उड़ाते थे  ताने मारते थे वही उन्हें इज्जत देते है और  उन्हें सम्मान करते है |

बता दे हरविंदर  कौर का ये मानना है  की हमेशा ही खुद से प्यार करें और  जिंदगी में दो  रास्ते आते है  जिसमे से एक में आप  अपने डर के आगे हार मान लो  और दूसरा अपने डर के साथ लड़कर जीत हांसिल करो और जो लोग आपको आपकी  शारीरिक बनावट से जज करते है उन्हें अपने काम और हौंसले से जवाब  दो और अपनी प्रेरणा आप खुद को बनाओ तो जिंदगी में जरुर सफलता हांसिल होगी |