36 की हुईं ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम सनाया ईरानी, मोहित सहगल के साथ गोवा में लिए थे 7 फेरे

छोटे पर्दे की खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेस सनाया ईरानी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका नाम टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक है। सीरियल मिले जब हम तुम में गुंजन का किरदार कर सनाया ने टीवी की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई। जिसके बाद सनाया ईरानी ने इस प्यार को क्या नाम दूं, रंगरसिया जैसे पॉपुलर सीरियल के जरिए सनाया ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है। मुंबई के पारसी परिवार में जन्मी सनाया ईरानी ने 36 साल की हो गई हैं। इस मौके पर आपको सनाया से जुड़ी कुछ खास बातों से रूबरू करवाते हैं।

बहुत चुलबुली हैं सनाया-

अक्सर सनाया ईरानी को सीरियल्स में सीधे साधे या शांत किरदार में दर्शकों ने देखा गया है। लेकिन असल जिंदगी में सनाया काफी चुलबुली और खुशमिजाज इंसान हैं। अगर उनके निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो सनाया ने ऊटी में बोर्डिंग स्कूल में रहकर अपनी शुरूआती पढ़ाई की जिसके बाद एक्ट्रेस ने सिडनहैम कॉलेज से एमबीए की पढाई पूरी की। इस दौरान सनाया ने अपनी मां की सलाह पर मॉडलिंग शुरू कर दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

बहुत कम लोग जानते है कि सनाया का उनका पहला मॉडलिंग पोर्टफोलियो फोटोग्राफर से अभिनेता बने बोमन ईरानी ने किया गया था। वहीं एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग के करियर में पहली फिल्म साल 2006 में की थी जिसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया। सनाया ने आमिर खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म फना में भी साइड रोल किया था।

 

View this post on Instagram

 

?? @itsmohitsehgal #yosemitenationalpark #lifeisbeautiful #travel

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

8 साल तक मोहित को किया डेट-

बता दें कि सनाया ने अपने को-स्टार मोहित सहगल से शादी की है। दोनों की जोड़ी छोटे पर्दे पर हिट जोड़ियों में से एक मानी जाती है। सनाया और मोहित की पहली बार मुलाकात साल 2008 में टीवी शो मिले जब हम तुम के सेट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोनों एक दूसरे के डेट करने लगे। वहीं दोनों ने करीब 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिल्म साल 2016 में सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने शादी की।

गोवा में की थी डेस्टिनेशन वेडिंग-

दोनों की शादी को अब चार साल हो गए हैं। खास बात ये भी है कि सनाया और मोहित ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी जहां दोनों पंजाबी रिवाज से एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी किसी फेरीटेल वेडिंग से कम नहीं थी। गोवा के समंदर किनारे इनकी शादी बेहद ही खूबसूरत तरिके से हुई। इस दौरान दोनों के करीबी दोस्ता और परिवार के गिने चुने लोग ही शामिल हुए थे।

शादी में ऐसे तैयार हुए थे पति-पत्नि-

गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान सनाया और मोहित दोनों ही बेहद खूबसूरत कपल लग रहे थे। जहां सनाया ने गोल्डन और रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था तो वहीं उनके पति मोहित बादामी रंग की शेरवानी में नजर आए। जबकि उन्होंने सिर पर नेवी ब्लू रंग की पगड़ी बांधी थी। जहां एक तरफ ये शादी मोहित और सनाया के लिए यादगार रही तो वहीं शादी में शामिल होनें वालों के लिए भी ये यादगार रहा।