भारत में ये 4 परिवार जीते आए हैं रॉयल लाइफ, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

हमारे देश के आजाद होने के बाद भी राज घरानों के लोग शाही जीवन जी रहे हैं. हालांकि पिछले पांच दशकों में बहुत कुछ बदल गया है. आजादी के बाद शाही परिवारों ने कई तरह की समस्याओं का सामना किया. लेकिन, आज भी ऐसे कई शाही खानदान हैं जो नए जमाने में अपने पूर्वजों की तरह पूरे ठाठ से जीवन जीते हैं. समय जरूर बदल गया हो लेकिन इनके तौर तरीके अभी भी वैसे ही है. आज ऐसे ही चार राज घरानों की चर्चा हम यहाँ करने जा रहे है.

1. मेवाड़ राजवंश

बता दें कि मेवाड़ राजघराने के पूर्व राजा भगवत सिंह के बेटे अरविंद सिंह हैं. अरविंद सिंह कई बड़े इवेंट्स में दिखते हैं. वे क्रिकेट और पोलो खेलने के शौकीन है. दरअसल अरविंद सिंह खुद मेवाड़ घराने के 76वें वारिस है. उनकी शादी कच्छ की राजकुमारी विजयाराज से हुई. उनके एक बेटे लक्ष्यराज सिंह और बेटी पद्मजा है. अरविंद लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं. इनके पास कई रोल्स रॉयस गाड़ियां हैं. ये सभी गाड़ियां मेवाड़ के राजाओं की अमानत है.

2. वाडियार राजवंश

दरअसल मैसूर के वाडियार राजवंश के राजा यदुवीर की पत्नी तृषिका ने बच्चे को जन्म दिया. इस फैमिली में 400 साल बाद कोई बच्चा आया. राजा यदुवीर वाडियार इस राजवंश के 27 वें राजा हैं उनकी शादी 27 जून 2016 को डूंगरपुर की राजकुमारी तृषिका से हुई. मैसूर के इस राजपरिवार के पास लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है. वहीं महाराज बनने के बाद यदुवीर को कृष्णदात्ता चामराजा वाडियार के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि पिछले साल 23 फरवरी को महारानी ने यदुवीर को गोद लिया और उन्हें राजा बनाने का फैसला कर लिया. दरअसल वाडियार राजघराने ने 1399 से मैसूर पर राज करना शुरू कर दिया था तब से राजा की घोषणा होती आई है. वहीं पिछली बार 1974 में राजतिलक हुआ और तब यदुवीर के चाचा श्रीकांतदत्ता नरसिम्हाराजा वाडियार को गद्दी मिली थी. 2013 में उनकी मौत हुई और उसके बाद यदुवीर राजा बन गए.

3. जोधपुर का राठौड़

गौरतलब है कि राठौड़ परिवार के वंशज आज भी यहां रहते हैं. दरअसल मेहरानगढ़ किले के साथ-साथ उम्मेद भवन पैलेस इनका घर है, जो दुनिया के सबसे बड़े किलों और सबसे बड़े निजी आवासों में गिना जाता है. वर्तमान में, महाराजा गज सिंह अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ उम्मेद भवन पैलेस में रह रहे है. पैलेस का एक हिस्सा पर्यटकों के लिए है और बाकी का प्रबंधन ताज ग्रुप ऑफ़ होटल्स द्वारा हो रहा है , जो परिवार के साथ साझेदारी में चलता है. महाराजा गजसिंह ने राज्य सभा के सदस्य के रूप में काम किया है. और उन्होंने कुछ साल पहले त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में भी काम किया था.

4. पटौदी के नवाब

वहीं पटौदी के राजा और सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी थे. वह पूर्व क्रिकेटर भी रहे और अभिनेता शर्मिला टैगोर से शादी रचाई. उनके 3 बच्चे हुए, जो बॉलीवुड और फैशन उद्योग में ऊंचा स्थान रखते हैं. सैफ पटौदी के नवाब के रूप में कार्यरत है और पटौदी पैलेस के मालिक भी हैं. अभिनेता ने करीना कपूर खान से शादी रचाई थी जिससे उन्हें तैमूर के बाद अब दूसरा बेटा भी हो गया है. उनके अन्य दो बच्चे, अभिनेत्री सारा अली खान और इब्राहिम है, जो कि इनकी पहली शादी से हुए थे.