मार्क जुकरबर्ग से लेकर मुकेश अंबानी तक, जानिए कोरोना में इन 5 सितारों में से किसने दिया सबसे अधिक दान

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए एक आपदा बन कर आया है. यह एक ऐसा वायरस है जोकि छूने से फैलता है. ऐसे में इससे पीड़ित लोगों की संख्या आए दिन बढ़ रही है. हालाँकि हर देश इसके लिए वैक्सीन बनाने के प्रयास में लगा हुआ है लेकिन अभी तक कोई संभवतः तौर पर कोई दवाई नहीं मिल पाई है जो इस वायरस को जड़ से मिटा सके. इस मह्मारी से निपटने के लिए देश की सरकारें हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. वहीँ लॉकडाउन के बीच दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी इस वैश्विक महामारी में आगे बढ़ कर साथ दे रहे हैं. आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे अमीर व्यक्तियों और उनकी दान की गई राशि के बारे में बता रहे हैं, जो कोरोना के दौरान उन्होंने लोगों की मदद के लिए डोनेट की है.

जेफ़ बेजस

जेफ़ बेजास का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर आता है. वह अमेज़न के संस्थापक हैं. कोरोना पीरियड में जेफ़ ने अभी तक लगभग 3 अरब डॉलर का बड़ा दान दिया है. यह उन्हें देश के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक भी साबित करता है.

बिल गेट्स

बिल गेट्स का नाम दुनियाभर के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में दुसरे नंबर पर आता है. हालाँकि बिल गेट्स कईं साल से नंबर वन की पोजीशन पर राज़ कर रहे थे, लेकिन उन्हें जेफ़ बेजस ने पीछे छोड़ दिया और दुसरे पायदान पर ला कर रख दिया. लेकिन बिल गेट्स का नाम दुनिया के सबसे अधिक दानवीर सेलेब्रिटीज में सबसे ऊपर आता है. उन्होंने अपने पूरे करियर में लगभग 50 अरब डॉलर का बड़ा दान किया है. वहीँ कोरोना पीरियड में भी वह गरीबों की मदद के लिए हर तरह से उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं. वह दान-पुन के मामले में काफी दयावान हैं. उन्होंने कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री केयर फंड्स में 500 करोड़ रूपये का दान किया था. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने गुजरात सरकार और महाराष्ट्र की सरकार को 5-5 करोड़ रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए थे.

बर्नार्ड अर्नाल्ट

बर्नार्ड अर्नाल्ट एक फ्रेंच रिच बिजनेसमैन हैं और आर्ट कलेक्टर हैं. उन्होंने कोरोना और लॉकडाउन के बीच अपने देश की सरकार को 226 मिलियन डॉलर का बड़ा डोनेशन दिया है.

रतन सिंह टाटा

टाटा ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के मालिक रतन टाटा ने कोरोना काल में प्रभावित समुदाय के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में 500 करोड़ रुपयों का दान किया है. उन्होंने दान के समय कहा था कि इस दान का उपयोग चिकित्सा पद्दतियों, कर्मियों और टेस्ट किट्स खरीदने के लिए किया जाएगा.