बॉलीवुड के इन 5 दिग्गज एक्टर्स को नही है भारतीय नागरिकता हासिल, जानिए किस देश से जुड़ी हैं इनकी जड़ें

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में देश भक्ति पर आधारित फिल्में नहीं बनी हो, हालाँकि क्या आपको पता हैं कि इन फिल्मों में कमाल का किरदार निभाने वाले कुछ एक्टर भारत के नागरिक तक नहीं है. दरअसल इसमें ऐसे नाम भी है जिन्हें आप खूब पसंद करते हैं. दरअसल फिल्म जगत मे ऐसे लगभग 6 सितारें हैं जिनके पास भारत की सिटीजनशिप नही है. कुछ भारतीय मूल के हैं कुछ विदेशी भी तो चलिए आज बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन कौन शामिल हैं.

अक्षय कुमार

दरअसल भारत को लेकर फ़िल्म एक्टर अक्षय कुमार का प्यार सभी जानते हैं. रियल लाइफ में भी वह अक्सर भारतीय सोल्जर के लिए मदद करते दिखाई देते हैं वही उन्होंने कई सारी देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में भी अभिनय किया हुआ हैं. परंतु जानकर हैरान होंगे कि अक्षय कुमार के पास भारत की सिटीजनशिप नही है. अक्षय ने भारत छोड़ कनाडा की नागरिकता ली हुई है.

दीपिका पादुकोण

सिनेमा की मस्तानी दीपिका पादुकोण आज देश की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं लेकिन वह भारतीय सिटिजन नही हैं, खबरों के अनुसार दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ इसलिए उनके पास उस देश की नागरिकता है. हालांकि ऐसा कहा जाता है कि दीपिका भी अक्षय कुमार की तरह नागरिकता रखती हैं.

आलिया भट्ट

वहीं महेश भट्ट की छोटी बेटी आलिया भट्ट ने कई फिल्मों में काम किया हुआ है वही बता दें कि आलिया के पास भारत देश की नागरिकता नहीं है. दरअसल आलिया की माँ सोनी राजदान इंग्लैंड में जन्मी जिस कारण ना सिर्फ वह और उनकी बेटी आलिया भट्ट भी वही की नागरिक बन गई. आलिया के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है.

कैटरीना कैफ

वहीं बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में से एक कटरीना कैफ भारतीय नहीं हैं. बता दें कि होंग कॉन्ग में जन्मी कटरीना ब्रिटिश नागरिकता रखती है और भारत देश में वह एम्प्लॉयमेंट वीजा पर रह रही हैं.

इमरान खान

दरअसल अभिनेता इमरान खान भी भारतीय नागरिकता नही रखते हैं. यूएस की नागरिकता रखने वाले अभिनेता इमरान खान ने जब साल 2014 में खुद को भारतीय नागरिकता लेने के लिए सरकार से अपील की तो सरकार ने उनके इस अपील को रिजेक्ट कर दिया.

सनी लियोन

बता दें कि भारत देश में जन्मी अभिनेता सनी लियोन भारत की नागरिकता नही रखती. बॉलीवुड में आने से पहले सनी कनाडा में अपने पति के साथ रहा करती थीं जिस कारण एक्ट्रेस कनाडा की ही नागरिकता रखती है.