ये हैं छोटे पर्दे की 5 फेमस अभिनेत्रियां जिन्हें पहली शादी नहीं आई रास, इनमे से कुछ आज भी हैं सिंगल

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे मजबूत प्यार के रिश्ते बने जिसे लोग आज भी याद करते हैं, इनके प्यार की कहानी दिलचस्प रही थी. इन्हें एक-दूसरे को देखते ही प्यार हो गया था और उन्होंने शादी भी कर ली. लेकिन ये शादी लंबी नहीं चल पाई और इनका तलाक हो गया. हालांकि, इनमें से कई ऐसे कपल भी हैं जिन्हें फिर प्यार हुआ और कईयों ने दोबारा शादी भी की. आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पहली शादी ना चलने के बाद दूसरी शादी की.

अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह की जब पहली शादी टूटी, जिसके बारे में वो किसी को कुछ नहीं बतातीं, यहां तक कि अपने पहले हसबैंड का नाम तक नहीं, खबरों की माने तो उन्होंने तय कर लिया था कि अब वह कभी शादी नहीं करनी. लेकिन परमीत सेठी ने उन्हें उनका ये फैसला बदलने को मजबूर कर दिया और 1992 में दोनों ने शादी कर ली. कई फिल्मों में हीरोइन रहने के बाद उन्होंने फिर से टीवी का रुख किया. दोनों के 2 बेटे भी हैं, आर्यमन और आयुष्मान, दोनों ही अब बड़े हो चुके हैं.

जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट ने ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’ और ‘कुछ ना कहो’ जैसी फिल्मों में बाल कलाकार की भूमिकाओं में सबसे पहले एक्टिंग की दुनियां में आई थीं. फिर ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘दिल मिल गए’, ‘सरस्वती चंद्र’ (संजय लीला भंसाली का सीरियल) से छोटे पर्दे पर मशहूर होती चली गईं. बला की खूबसूरत तो हैं हीं वो, उनकी एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया था, घर-घर में उनका चेहरा पहचाना जाता है. ऐसे में वो स्टार करण सिंह ग्रोवर के सम्पर्क में आईं जो पहले ही श्रद्धा निगम से तलाकशुदा थे, लेकिन नजदीकियां बढ़ने लगीं और जेनिफर ने स्टार करण सिंह ग्रोवर के साथ 2012 में शादी कर ली. इधर शायद करण की नजदीकियां बिपाशा बसु से भी बढ़ रही थीं, 2 साल के अंदर जेनिफर ने करण से तलाक ले लिया. सालों हो गए उसके बाद जेनिफर ने शादी नहीं की, इधर करण ने तीसरी शादी बिपाशा बसु से कर ली.

रश्मि देसाई

‘उतरन’ की तपस्या के रोल ने रश्मि देसाई को पहचान मिली थी, ‘झलक दिखला जा’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘नच बलिए’ में वो दिखीं. असम में पैदा हुईं तो शुरुआत आसामी फिल्मों से हुईं, फिर कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया.’उतरन’ सीरियल में ही उनके को-स्टार थे नंदीश सिंह संधू, दोनों में प्यार हो गया और शादी कर ली. 2012 में शादी हुई, 2 साल बाद दोनों अलग हो गए और फिर अगले साल तलाक ले लिया. उसके बाद पिछले 5 सालों में उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ा, ‘बिग बॉस 2019’ में अरहान खान के साथ भी उनका नाम जुड़ा, लेकिन अभी तक किसी से शादी करने के आसार दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए.

जूही परमार

‘कुमकुम’, ‘एक प्यारा सा बंधन’ नाम के सीरियल ने जूही परमार को स्टार बना दिया. स्टार प्लस पर लगातार 7 साल तक चले इस सीरियल ने जूही परमार को वो पहचान दे दी, जिसके चलते उन्हें हर आम आदमी पहचानने लगा था. 2009 में उन्होंने टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी कर की, दोनों के कुछ ना कुछ चलता रहा था, जो एक बेटी होने के बाद भी चलता रहा, कई साल सुलझाने में लगे लेकिन उनका रिश्ता और उलझता चला गया. आखिरकार दोनों ने 2018 में तलाक ले लिया और दोनों ने ही अब तक दूसरी शादी नहीं की है.

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी तो ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं, जिनको ना तो पहली शादी में समझदार साथी मिला और ना ही दूसरे से बात बन पाई. हालांकि माना ये जाता है कि श्वेता तिवारी का करियर पहले पति राजा चौधरी की वजह से ही शादी के बाद शुरू हुआ. घर-घर में लोग श्वेता को पहचानने लगे और शायद इसी वजह से राजा चौधरी से उनका रिश्ते खराब होने लगा, दोनों की एक बेटी भी हैं पलक तिवारी. राजा अपनी शराब पीने की लत और श्वेता को पीटने, टीवी पर ड्रामा करने के लिए कुख्यात हो गए, 2007 में ही दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद श्वेता ने रीयलिटी शोज में हिस्सा लेना शुरू कर दिया और ‘बिग बॉस’ व ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे खिताब कब्जाए. 6 साल बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, दोनों के एक बेटा भी हुआ, लेकिन फिर उसी तरह की खबरें आने लगीं, श्वेता ने बेटी के साथ भी बदतमीजी का आरोप अभिनव पर लगाया, मामला थाने तक जा पहुंचा और 2019 में जाकर अभिनव कोहली से भी श्वेता का तलाक हो गया.